Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने हल्के लक्षण सामने आने के बाद कोविड टेस्ट कराया था.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 20, 2021, 03:47 PM IST
  • राहुल को महसूस हुए कोरोना के हल्के लक्षण
  • मनमोहन सिंह भी हुए कोरोना पॉजिटिव
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. आम से लेकर खास आदमी सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनमें कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण सामने आए थे. इसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था.

जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने स्वय अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की.

उन्होंने लिखा, 'कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण सामने आने के बाद मैंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. बीते दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी से अपील है कि वह अपनी कोरोना जांच करवा लें.

यह भी पढ़िए: ICSE Board Exam: आईसीएसई बोर्ड ने रद्द की 10वीं की परीक्षाएं, छात्रों को नहीं देनी होगी परीक्षा

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 

मनमोहन सिंह को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्हें एम्स के ट्रामा सेंटर में रखा गया है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मंगलवार सुबह बताया कि डॉ मनमोहन सिंह की हालत अभी स्थिर है और डॉक्टरों की टीम लगातार उन पर निगरानी रख रही है. 

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री की पत्नी ने खुद को आइसोलेट कर लिया. पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है. 

यह भी पढ़िए: यूपी के इन पांच शहरों में नहीं लगेगा लॉकडाउन, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहबाद हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

ट्रेंडिंग न्यूज़