नई दिल्लीः साध्वी के साथ यौन शोषण के मामले में 20 साल की सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की तबीयत मंगलवार को एक बार फिर बिगड़ गई. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे गुरमीत राम रहीम को दिल्ली के एम्स अस्पताल में ले जा गया. दोपहर को उसकी एमआरआई करवाई गई. जिला पुलिस की विशेष टीम भी डीएसपी शमशेर के नेतृत्व में साथ गई है.
20 साल की सजा काट रहे राम रहीम
राम रहीम को 2017 में दो साध्वियों के यौन शोषण के मामले में पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई थी. उस दिन हरियाणा के कई इलाकों में भारी हिंसा भी हुई थी. सुरक्षा के चलते प्रदेश सरकार ने राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल में हेलीकॉप्टर से भेजा था. तभी से राम रहीम जिला जेल में बंद है.
इससे पहले जून माह में राम रहीम की तबीयत बिगड़ गई थी. पीजीआई के डॉक्टरों के विशेष पैनल से उसकी जांच करवाई गई. जांच के बाद वापस सुनारिया जेल भेज दिया गया. 6 जून को दोबारा राम रहीम की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां कोरोना की जांच करवाई गई. जांच में वह पॉजिटिव पाया गया. हालांकि एक दिन बाद ही रिपोर्ट निगेटिव आ गई. तीन-चार दिन मेदांता में दाखिल रहने के बाद उसको सुनारिया जेल लाया गया था.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी का सख्त संदेश, कोरोना को हराना है तो भीड़ में इन्जॉय बंद करना होगा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को एंडोस्कोपी के लिए दिल्ली स्थित एम्स में लाया गया है. यहां पर गुरमीत राम रहीम को निगरानी में रखा जाएगा और इस दौरान कुछ जरूरी जांच भी की जाएगी.
ee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.