PM मोदी का सख्त संदेश, कोरोना को हराना है तो भीड़ में इन्जॉय बंद करना होगा

पीएम मोदी ने कहा कि हमें वायरस के हर वैरिएंट पर नजर रखनी होगी. संक्रमण को रोकने के लिए हमें सख्त कदम उठाने होंगे.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 13, 2021, 02:48 PM IST
  • देश में तीसरी लहर का खतरा बढ़ रहा है
  • पीएम ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा
PM मोदी का सख्त संदेश, कोरोना को हराना है तो भीड़ में इन्जॉय बंद करना होगा

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के बढ़ते खतरों और तीसरी लहर को लेकर मंगलवार को कई मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की. इसमें असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा और नगालैंड के मुख्यमंत्री शामिल हुए. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों, बाजारों में बिना मास्क और प्रोटोकॉल के बिना भारी भीड़ का उमड़ना ठीक नहीं है. यह हमारे लिए चिंता का विषय है.

पीएम बोले-तीसरी लहर खुद नहीं आएगी
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सीना तानकर बोलते हैं कि तीसरी लहर आने से पहले एन्जॉय करना चाहते हैं. लोगों को समझना होगा कि तीसरी लहर अपने आप नहीं आएगी. सवाल होना चाहिए कि इसे कैसे रोकना है? प्रोटोकॉल का कैसे पालन करना है? कोरोना अपने आप नहीं आता, कोई जाकर ले आए, तो आता है. हम सावधानी बरतेंगे, तो ही इसे रोक पाएंगे.

हर वैरिएंट पर रखनी होगी नजर
पीएम मोदी ने कहा कि हमें वायरस के हर वैरिएंट पर नजर रखनी होगी. संक्रमण को रोकने के लिए हमें सख्त कदम उठाने होंगे. ये बहरुपिया है. इस पर हमें अपना पूरा फोकस रखना है. वायरस का प्रहार दो गज की दूरी, मास्क और वैक्सीनेशन के कवरेज के आगे फीका पड़ जाएगा. पीएम ने कहा कि एक्सपर्ट बार-बार चेतावनी दे रहे हैं कि असावधानी, लापरवाही और भीड़भाड़ से कोरोना संक्रमण में भारी उछाल आ सकता है. जरूरी है कि हर स्तर पर कदम गंभीरता से उठाए जाएं. 

वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ानी होगी
मोदी ने कहा कि केंद्र के सबको मुफ्त वैक्सीन मुहैया करा रहा है. तीसरी लहर के लिए वैक्सीनेशन को तेज करना होगा. सिलेब्रिटी, धर्म, शिक्षा और हर क्षेत्र से जुड़े लोग वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करें. देशभर में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. नॉर्थ ईस्ट के लिए 150 प्लांट स्वीकृत हुए हैं. ये जल्द पूरे हों और बाधा न आए. स्किल्ड मैनपावर को भी तैयार कर लीजिए. भौगोलिक स्थिति को देखते हुए अस्थाई अस्पताल बनाना भी बहुत जरूरी है.

पीएम ने कहा कि पूरे देश में 20 लाख से अधिक टेस्ट रोजाना करने की क्षमता हासिल कर चुके हैं. नॉर्थ ईस्ट के हर जिलों में टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाना होगा. रैंडम टेस्टिंग के साथ एग्रेसिव टेस्टिंग करनी होगी.

ee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़