RSS ने दिया फॉर्मूला तो, जनसंख्या पर छिड़ गई जंग

बढ़ती जनसंख्या देश की बड़ी समस्याओं में से एक है. इस विषय पर अब तक कानून बनाने की हिम्मत किसी सरकार को नहीं हुई है. लेकिन अब RSS ने कहा है कि इस विषय पर कानून बनवाना संघ का अगला एजेंडा हैं. संघ प्रमुख के इस विचार का जहां भाजपा ने समर्थन किया है, वहीं कांग्रेस और AIMIM ने विरोध किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 19, 2020, 03:55 PM IST
    1. बढ़ती जनसंख्या देश की बड़ी समस्याओं में से एक
    2. इस विषय पर कानून बनवाना संघ का अगला एजेंडा
    3. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दिया फॉर्मूला
    4. RSS के जनसंख्या वाले फॉर्मूले पर भाजपा Vs कांग्रेस
RSS ने दिया फॉर्मूला तो, जनसंख्या पर छिड़ गई जंग

नई दिल्ली: हमारे देश की आबादी तेजी से बढ़ती जा रही है. अगर इसी रफतार से हमारी जनसंख्या बढ़ती रही तो हम जल्दी ही दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएंगे. इस स्थिति से चिंतित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 15 अगस्त को लाल किले से लोगों से इस संबंध में सहयोग करने की अपील की थी. अब राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने भी कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून जरुरी है.

जनसंख्या नियंत्रण पर संघ का फॉर्मूला

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मुरादाबाद में संघ के एक कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण के लिए दो बच्चों वाली नीति लागू करने की मांग की थी. लेकिन संघ प्रमुख के बयान का AIMIM ने विरोध किया है. ओवैसी ने कहा कि देश में बच्चों से ज्यादा बेरोजगारी बड़ी समस्या है.

संघ के फॉर्मूले पर भाजपा Vs कांग्रेस

जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने की मांग वर्षों से की जा रही है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कई साल से इस विषय पर कानून बनाने की वकालत कर रहे हैं. एक दिन पहले ही गिरिराज सिंह ने एक बार फिर इसकी मांग की थी. लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे को भी सियासी रंग देने की कोशिश में जुट गया है.

कांग्रेस इस गंभीर मुद्दे पर भी राजनीतिक करने से बाज नहीं आ रही. कांग्रेस के नेता RSS की इस पहल को लेकर RSS पर ही निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस नेता मीम अफजल ने इस बयान को लेकर RSS का विरोध किया है.

संघ प्रमुख के बयान का साधु संत ने किया समर्थन

RSS प्रमुख के बयान का साधु संत भी समर्थन कर रहे हैं. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का कहना है कि 'आबादी पर नियंत्रण के लिए कानून बनाने से देश का विकास होगा.'

इसे भी पढ़ें: मुसलमानों का 'राष्ट्रवादी' होना गुनाह? यहां पढ़ें: पूरा इतिहास

देश में बढ़ती जनसंख्या की वजह से बरोजगारी समेत सभी समस्याएं बढ़ गई हैं. सरकार इस विषय पर लोगों को जागरुक करने के लिए पहले ही प्रचार प्रसार कर रही है. लेकिन उससे कुछ खास बात बन नहीं सकी है. ऐसे में जरुरी है कि सरकार इस मामले पर अब जगरुकता से आगे के उपायों पर विचार करे.

इसे भी पढ़ें: सावरकर क्यों हैं राष्ट्रवाद के सबसे बड़े नायक? यहां पढ़ें: 11 सबूत

ट्रेंडिंग न्यूज़