मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से क्या दिल्ली के बजट पर पड़ेगा असर? समझिए हर पहलू

सूत्रों ने दावा किया है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से दिल्ली के बजट की तैयारी पर असर पड़ सकता है. आपको इस रिपोर्ट में इससे जुड़ा हर एक पहलू समझाते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 27, 2023, 11:25 PM IST
  • दिल्ली के बजट की तैयारी पर पड़ सकता है असर
  • मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सूत्रों का दावा
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से क्या दिल्ली के बजट पर पड़ेगा असर? समझिए हर पहलू

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अगले वित्त वर्ष के लिए दिल्ली सरकार के बजट की तैयारियों पर असर पड़ सकता है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सिसोदिया के पास वित्त विभाग का भी प्रभार था. विभाग अभी बजटीय आवंटन को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है.

सिसोदिया ने की थीं बजट संबंधी कई बैठकें
एक अधिकारी ने कहा, 'विभिन्न विभागों ने अपना बजटीय अनुमान, इस साल इस्तेमाल बजट का ब्योरा भेज दिया है. बजट को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. विभिन्न विभागों को किये जाने वाले आवंटन को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है.'

पहले बजट को मार्च के दूसरे सप्ताह के आसपास पेश किए जाने की योजना थी, लेकिन अब इसे तीसरे या चौथे सप्ताह में पेश किया जा सकता है. हालांकि, इसे एक अप्रैल से पहले पेश किया जाना है. आबकारी नीति मामले में सीबीआई की पूछताछ से पहले सिसोदिया ने बजट संबंधी कई बैठकें की थीं.

कैलाश गहलोत इस बार पेश कर सकते हैं बजट
आम आदमी पार्टी (आप) में सूत्रों ने बताया कि राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत इस बार दिल्ली सरकार का बजट पेश कर सकते हैं. आप पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, 'चूंकि ऐसी आशंका थी कि सीबीआई उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर सकती है, तो गहलोत पिछले कुछ दिन से बजट संबंधी बैठकों में भाग ले रहे थे.

गहलोत 2023-24 का बजट पेश कर सकते हैं. इसे अगले महीने पेश किया जाना है. अगर सिसोदिया को जमानत मिल जाती है, तो वह बजट पेश करेंगे, लेकिन यदि उन्हें जमानत नहीं मिलती, तो गहलोत बजट पेश कर सकते हैं.'

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार को यहां एक अदालत में पेश किया, जिसने उन्हें चार मार्च तक के लिए जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया. विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने सीबीआई और सिसोदिया के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद कुछ देर के लिए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला: मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुसीबत, 4 मार्च तक सीबीआई की हिरासत

https://zeenews.india.com/hindi/zee-hindustan/national/excise-policy-cas...

ट्रेंडिंग न्यूज़