स्वाति मालीवाल को राज्यसभा से इस्तीफा देने को कह रही थी AAP? मिल गया इसका जवाब

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को उन मीडिया रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया दी, जिनमें दावा किया गया था कि पार्टी चाहती थी कि वह अपनी राज्यसभा सदस्यता छोड़ दे ताकि उसे एक 'विशेष वकील' को दिया जा सके. इस पर उन्होंने कहा, अगर पार्टी चाहती कि वह राज्यसभा सदस्यता छोड़ दें तो वह खुशी-खुशी इसे छोड़ देतीं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 24, 2024, 10:17 AM IST
  • 'मैं कभी भी किसी पद के पीछे नहीं रही'
  • 'मैं बिना किसी पद के काम कर सकती हूं.'
स्वाति मालीवाल को राज्यसभा से इस्तीफा देने को कह रही थी AAP? मिल गया इसका जवाब

नई दिल्लीः Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को उन मीडिया रिपोर्ट्स पर प्रतिक्रिया दी, जिनमें दावा किया गया था कि पार्टी चाहती थी कि वह अपनी राज्यसभा सदस्यता छोड़ दे ताकि उसे एक 'विशेष वकील' को दिया जा सके. इस पर उन्होंने कहा, अगर पार्टी चाहती कि वह राज्यसभा सदस्यता छोड़ दें तो वह खुशी-खुशी इसे छोड़ देतीं. 

'मैं कभी भी किसी पद के पीछे नहीं रही'

न्यूज एजेंसी ANI के साथ इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने कहा, 'अगर उन्होंने मुझसे विनम्रतापूर्वक राज्यसभा सदस्यता छोड़ने के लिए कहा होता तो मैं अपनी जान दे देती. मैं कभी भी किसी पद के पीछे नहीं रही.'

'मैं बिना किसी पद के काम कर सकती हूं.'

मालीवाल ने कहा, 'मैंने 2006 में इन लोगों से जुड़ने के लिए अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ दी थी, जब उन्हें कोई नहीं जानता था. मैंने इतने वर्षों तक जमीन पर काम किया और सभी प्रकार के ऑपरेशन चलाए. मैं बिल्कुल उन दो या तीन लोगों के साथ सबसे अहम सदस्य थी. मैं तुरंत इस्तीफा दे देती. मैं बिना किसी पद के काम कर सकती हूं.'

उन्होंने कहा, पार्टी ने उनके साथ जिस तरह का व्यवहार किया है, उसे देखते हुए वह अब इस्तीफा नहीं देंगी और न ही कोई ताकत उन्हें राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने के लिए मजबूर कर सकती है. वहीं उन्होंने कहा कि मारपीट प्रकरण के बाद वह पार्टी में अकेली पड़ गई हैं.

मालीवाल बोलीं- चीरहरण तो मेरा उस घर में हुआ

मालीवाल ने कहा, 'मुझे बहुत बड़ा धोखा मिला. में यही चाहूंगी कि कभी कोई ऐसा महसूस न करे जैसा मैं कर रही हूं. मुझे डराने-धमकाने के लिए क्या नहीं किया गया. चीरहरण तो मेरा उस घर में हुआ और चरित्रहरण रोज चलाया जा रहा है. मुझे समझ नहीं आ रहा यह क्या हुआ और क्यों हुआ.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़