कांग्रेस का तंजः अगर रिपोर्ट अच्छी तो क्यों PK से प्रचार करा रहे AK

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने केजरीवाल सरकार से पूछा कि अगर सरकार का रिपोर्ट कार्ड इतना ही अच्छा है, तो चुनाव में हार के डर से राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कंपनी आइ-पैक से अनुबंध क्यों किया है. उन्होंने कहा कि सच यह है कि केजरीवाल ने जिन 10 बिंदुओं पर रिपोर्ट दी है, उनमें से अधिकांश में पूरी तरह जनता को गुमराह करने वाले आंकड़े दिए गए हैं या फिर झूठ बोला गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 24, 2019, 09:23 PM IST
कांग्रेस का तंजः अगर रिपोर्ट अच्छी तो क्यों PK से प्रचार करा रहे AK

नई दिल्लीः दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड आज (मंगलवार) को पेश किया जिसमें इस अवधि में ऐतिहासिक काम करने का दावा किया गया है. उधर, इस पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने कहा कि जब रिपोर्ट कार्ड अच्छा है तो फिर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सेवाएं क्यों ली जा रही हैं.

आप को हार का डरः कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने केजरीवाल सरकार से पूछा कि अगर सरकार का रिपोर्ट कार्ड इतना ही अच्छा है, तो चुनाव में हार के डर से राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की कंपनी आइ-पैक से अनुबंध क्यों किया है. उन्होंने कहा कि सच यह है कि केजरीवाल ने जिन 10 बिंदुओं पर रिपोर्ट दी है, उनमें से अधिकांश में पूरी तरह जनता को गुमराह करने वाले आंकड़े दिए गए हैं या फिर झूठ बोला गया है.

उन्होंने पूछा कि 5 साल में डीटीसी की बसें क्यों नहीं लाई गई? 5वें साल ही वाई-फाई हॉट स्पॉट और सीसीटीवी की याद क्यों आई?

बिजली के नाम पर घोटाले का आरोप
चोपड़ा ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने 200 यूनिट बिजली सब्सिडी देने के नाम पर बड़ा घोटाला किया है. बिजली कंपनियों को उसने करोड़ों रुपये का लाभ पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करने की बजाय कांग्रेस शासन में दिल्ली के विकास के लिए शुरू की गई योजनाओं को भी सरकार ने ठप कर दिए.

क्यों नहीं बने नए अस्पताल
उन्होंने यह भी पूछा कि दिल्ली में 20 नए कॉलेज बनाने का वादा करने वाली आप की सरकार यह बताए कि दिल्ली में एक भी नया कॉलेज क्यों नहीं खोला गया. उन्होंने कहा कि 14 से अधिक नए सरकारी अस्पताल बनाने के लिए जमीन उपलब्ध होने के बावजूद भी नए अस्पताल क्यों नहीं बना गए? पार्टी प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली के अनधिकृत कॉलोनियों में 8000 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की बात सच से परे है.

केजरीवाल ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के पांच साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड मंगलवार को जारी किया और अच्छी शिक्षा तथा निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं को आप सरकार की प्रमुख उपलब्धि बताया. केजरीवाल ने कहा, 'हम जनता के सेवक हैं और अपने कामकाज का लेखा जोखा पेश करना हमारा दायित्व है. उन्होंने कहा, 'पिछले चुनाव में जिस प्रकार का ऐतिहासिक बहुमत हमें मिला था हमने पिछले पांच सालों में उसी प्रकार का ऐतिहासिक काम किया है.

केंद्र ने NPR को दी मंजूरी, 8,700 करोड़ रुपये से अपडेट होगा जनसंख्या रजिस्टर

ट्रेंडिंग न्यूज़