नई दिल्ली: ऐसे समय में जब शिक्षक भर्ती घोटाले में बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवास से करोड़ों रुपये की नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छापेमारी में दो फ्लैटों में से एक से सेक्स-खिलौने (Sex-Toy) की कथित बरामदगी पर एक लोकप्रिय बांग्ला अभिनेत्री की पोस्ट से सोशल मीडिया सर्किट गरमा गया है.
अधिकारियों ने साझा की ये जानकारी
घटनाक्रम पर ईडी के एक अधिकारी ने कहा, 'हम जानने की कोशि कर रहे हैं कि क्या ऐसी वस्तुओं की बरामदगी का करोड़ों के घोटाले से कोई संबंध है? ये नकदी, सोना और अन्य दस्तावेजों की भारी बरामदगी की तुलना में मामूली बात है.'
इस बीच, लोकप्रिय बांग्ला अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने वर्चुअल दुनिया को गर्म कर दिया है. उन्होंने टिप्पणी की कि अर्पिता मुखर्जी के आवास में सेक्स टॉयज की मौजूदगी से चटर्जी की 'वीकनेस' का पता चलता है. श्रीलेखा ने पोस्ट में लिखा, 'क्या पार्थ असफल थे? देश जानना चाहता है.'
श्रीलेखा मित्रा ने उड़ाई थी ममता की हंसी
लेफ्ट आइडियोलॉजी वाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की 'आदतन दोस्त' श्रीलेखा मित्रा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उस समय हंसी उड़ाई थी, जब उन्हें कविताओं के संग्रह के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से साहित्यिक पुरस्कार मिला था.
हाल ही में शिक्षक भर्ती घोटाले का खुलासा होने के बाद श्रीलेखा मित्रा ने यह भी दावा किया कि यदि वह चाहें तो चटर्जी के कई और विश्वासपात्रों के नाम का खुलासा कर सकती हैं.
इस बीच ताजा घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जहां कुछ ने इस तरह का पोस्ट कर मामले को व्यक्तिगत स्तर पर ले जाने के लिए श्रीलेखा मित्रा को ट्रोल किया है, वहीं अन्य ने उनका समर्थन किया है और 'बोल्डनेस' के लिए उनकी प्रशंसा की है.
अर्पिता के बैंक खाते फ्रीज करने में जुटा ई़डी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित नेता पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के कम से कम तीन बैंक खातों से लेनदेन पर रोक लगाने (खाता फ्रीज करना) की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें जांच एजेंसी को कम से कम दो करोड़ रुपये मिले हैं.
एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुखर्जी की कई 'फर्जी कंपनियों' के बैंक खाते भी ईडी की जांच के दायरे में हैं. अधिकारी ने बताया, 'मुखर्जी के तीन बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इन खातों में कुल करीब दो करोड़ रुपये मिले हैं. हमें संदेह है कि इन खातों का इस्तेमाल कई लेन-देन करने के लिए किया गया था और आगे की जांच की जा रही है.'
अधिकारियों ने मांगा इन बैंक खातों का ब्योरा
अधिकारी ने खातों से प्राप्त रकम की जानकारी न देते हुए कहा कि 'फर्जी कंपनियों' के बैंक खातों को फ्रीज करने का फैसला करना अभी बाकी है. उन्होंने बताया, 'हमने संबंधित अधिकारियों से इन बैंक खातों का ब्योरा मांगा है. खातों की जांच करने के बाद हम आगे की कार्रवाई के बारे में कोई भी फैसला करेंगे.'
ईडी ने बताया कि मुखर्जी से यह जानने के लिए पूछताछ जारी रहेगी कि क्या उनके पास और बैंक खाते हैं. सूत्रों के अनुसार, चटर्जी के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है. सूत्रों ने ये भी बताया कि मुखर्जी और चटर्जी दोनों से सुबह से पूछताछ चल रही है.
पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैट से ईडी ने भारी मात्रा में आभूषण और विदेशी मुद्रा के अलावा 50 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे. दोनों तीन अगस्त तक केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- सर्वे: महंगाई से भारत में कौन सबसे ज्यादा परेशान, इस उम्र के 81% ने बयां किया दर्द
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.