कांग्रेस और पाकिस्तान का ये रिश्ता क्या कहलाता है, बताया अमित शाह ने

गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि कांग्रेस और पाकिस्तान का बड़ा गहरा रिश्ता है. मिसाल देते हुए शाह ने बताया कि दोनों ही एक जैसी बोली एक ही सुर में बोलते हैं..  

Written by - Parijat Tripathi | Last Updated : Mar 5, 2020, 12:10 AM IST
    • नागरिकता क़ानून पर बीजेपी कर रही है जनता से बात
    • हुबली में शाह ने किया जनसभा को सम्बोधित
    • ''कांग्रेस और पाकिस्तान दोनो ही एक बात कहते हैं''
    • स्मृति ईरानी की रैली हुई वाराणसी में
 कांग्रेस और पाकिस्तान का ये रिश्ता क्या कहलाता है, बताया अमित शाह ने

नई दिल्ली. बहुत महत्वपूर्ण बात उठाई गृहमंत्री अमित शाह ने. देश के लोगों के मन में हमेशा ये बात आती थी कि जो राहुल गाँधी बोलते हैं, पाकिस्तान भी वही बोलता है और इसी तरह जो पाकिस्तान बोलता है वही राहुल भी बोलते हैं. कर्नाटक की धरती पर हुबली में जनता को सम्बोधित करते हुए गृह मंत्री ने इस स्वार्थ आधारित पाकिस्तान और कांग्रेस के इस इंटर-कनेक्शन को बेनकाब किया.

CAA पर बीजेपी कर रही है जनता से बात 

पीएम मोदी ने जो वादा किया था पार्टी के नेता उस पर काम कर रहे हैं. देश के लोगों के साथ CAA पर संवाद हेतु भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता देश के कोने-कोने में जा रहे हैं और वहां लोगों को नए नागरिकता संशोधन क़ानून की वास्तविकता से अवगत करा रहे हैं. इसी सिलसिले में आज अमित शाह जहां हुबली में थे, स्मृति ईरानी वाराणसी में जनसभा कर रहीं थीं.

कांग्रेस और पाकिस्तान का आपसी कनेक्शन 

सबसे ख़ास बात पर ध्यान दिलाते हुए अमित शाह ने समझाया कि कांग्रेस और पाक में क्या रिश्ता है ये हम सभी को जानना ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी कहते हैं कि 370 नहीं हटना चाहिए, बिल्कुल यही बात इमरान खान भी कहते हैं. दोनों ही लोग कहते हैं कि सीएए नहीं आना चाहिए. मुझेये बात समझाइये कि आखिर कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच रिश्ता है क्या? उन्होंने आगे कहा कि राहुल बाबा के नाना जी जो गलती करके गए थे, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर उस गलती को सुधारा है. 

भारत आने वाले शरणार्थियों में 70 फीसदी दलित हैं

सीएए की देश को जरूरत क्यों है यह समझाते हुए अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ बहुत अत्याचार हो रहा है. और जिस सबसे अहम बात की तरफ शाह ने ध्यान दिलाया वो ये थी कि पाकिस्तान से भारत आ कर नागरिका की प्रार्थना करने वाले लोगों में सत्तर प्रतिशत हमारे दलित भाई हैं. 

हुबली में शाह ने किया जनसभा को सम्बोधित 

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज हुबली में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. इस कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने इस रैली से पहले बेंगलुरु में ने अमित शाह का स्वागत किया. बीजेपी की दूसरी बड़ी नेता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की भी आज वाराणसी में सीएए के समर्थन में रैली हुई. 

ये भी पढ़ें. क्या सोनिया गांधी डोमेस्टिक वायलेन्स की शिकार हुई हैं?

ट्रेंडिंग न्यूज़