नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. अभी से कुछ देर में राजपथ पर 71वें गणतंत्र दिवस का शानदार महोत्सव शुरू होगा. कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रस्तुतियों के साथ शौर्यबलों का शौर्य प्रदर्शन इस आयोजन का आकर्षण बनेगा, जिसका गवाह पूरा देश बनेगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के 16 राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और 6 मंत्रालय परेड में हिस्सा लेंगे. परेड के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं, साथ ही राजपथ पर दिल्ली पुलिस ड्रोन के जरिए नजर बनाए रहेगी.
जैर बोलसोनारो हैं मुख्यअतिथि
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली का राजपथ पूरी तरह सज गया है. थोड़ी ही देर में सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का यहां भव्य प्रदर्शन होगा. इस खास मौके पर ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो मुख्य अतिथि हैं. उपग्रह भेदी हथियार ‘शक्ति’, थलसेना का युद्धक टैंक भीष्म, इन्फैंट्री युद्धक वाहन और हाल ही में वायु सेना में शामिल किए गए चिनूक और अपाचे युद्धक हेलिकॉप्टर भव्य सैन्य परेड का हिस्सा होंगे. रविवार को इस मुबारक मौके पर राजपथ पर और क्या खास होने वाला है, डालते हैं एक नजर
Traffic restrictions in place ahead of Republic Day parade
Read @ANI Story | https://t.co/ZThadMJTwN pic.twitter.com/pPoK1djZzA
— ANI Digital (@ani_digital) January 25, 2020
चिनूक और अपाचे हेलिकॉप्टर का दिखेगा जलवा
गणतंत्र दिवस का मुख्य आकर्षण सेना के जांबाज सिपाहियों के करतब के अलावा इस बार और भी बहुत कुछ नजर आने वाला है. हाल ही में सेना में शामिल किए गए चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टरों का भी जलवा दिखेगा. गणतंत्र दिवस की परेड में सुखोई और अत्याधुनिक विमानो का फ्लाई पास्ट भी देखने को मिलेगा. सशस्त्र सेनाओं, अर्द्धसैनिक बलों, दिल्ली पुलिस, एनसीसी की टुकड़ियों और सेना के 13 बैंड्स का मार्च भी आकर्षण का केंद्र रहने वाले हैं.
पीएम मोदी शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस पर पहली बार राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वॉर म्यूजियम) जाएंगे. इस मौके पर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ और सेना के तीनों अंगों के प्रमुख उनकी अगवानी करेंगे. इस बार गणतंत्र दिवस परेड के नए आकर्षण धनुष 145 एमएम 52 कैलिबर होवित्जर तोप रहेगी जिसे हाल ही में सेना में शामिल किया गया है. DRDO की ओर से एंटी सैटेलाइट वेपन सिस्टम का भी प्रदर्शन किया जाएगा.
Delhi: Preparations underway at India Gate ahead of #RepublicDay tomorrow. pic.twitter.com/lWkEGnX2DR
— ANI (@ANI) January 25, 2020
महिला दल करेंगी मोटर साइकिल प्रदर्शन
पराक्रमी महिलाओं की भी टुकड़ियां इस बार भी जलवा दिखाएंगी. सीआरपीएफ की डेयरडेविल्स टीम पहली बार राजपथ पर 26 जनवरी के मौके पर मोटरसाइकिल के जरिए अलग-अलग तरीके के करतब दिखाएगी. 9 शानदार तरीके से यह जांबाजी का नजराना दिखाएंगे. इनके करतब हैरतअंगेज हैं और दांतो तले आंगुलियां दबाने के लिए मजबूर कर देंगे. 65 सीआरपीएफ की जांबाज कमांडो गणतंत्र दिवस की परेड के बाद राजपथ पर अपने करतब दिखाने वाली हैं.
सीआरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर महिलाएं राइफल पोजीशन, बीम पोजीशन, पिस्टल पोजीशन, पिरामिड पोजीशन सहित संयुक्त मोटरसाइकिल पोजीशन को दिखाएंगी.
भव्य होगी परेड की शुरुआत
परेड में पहला दस्ता सेना की 61वीं घुड़सवार टुकड़ी का होगा. छह टुकड़ियों को मिलाकर एक अगस्त 1953 को स्थापित यह टुकड़ी विश्व की एकमात्र सक्रिय सैन्य घुड़सवार टुकड़ी है. भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व 61वीं घुड़सवार टुकड़ी का दस्ता, आठ मैकेनाइज्ड दस्ते, छह पैदल दस्ते तथा रूद्र और फ्लाई पास्ट करते ध्रुव उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर करेंगे.
Delhi: Parliament House, North Block and South Block illuminated on the eve of #RepublicDay. pic.twitter.com/wss3Nq8piX
— ANI (@ANI) January 25, 2020
इंडियन आर्मी के स्वदेश में निर्मित मुख्य युद्धक टैंक टी-90 भीष्म, इन्फैंट्री युद्धक वाहन 'बॉलवे मशीन पिकाटे', के-9 वज्र और धनुष तोपें, चलित उपग्रह टर्मिनल और आकाश मिसाइल प्रणाली मैकेनाइज्ड दस्ते का मुख्य आकर्षण होंगे.
गणतंत्र दिवस से पहले हमले की बड़ी साजिश, सेना ने जैश के तीन आतंकी पकड़े