कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ममता 'दीदी' के गुंडों की दादागिरी एक बार फिर सामने आ गई है. TMC कार्यकर्ताओं ने भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर पथराव कर दिया और काले झंडे भी दिखाए. दरअसल, दक्षिण 24 परगना जाते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले को डायमंड हार्बर में रोकने की कोशिश हुई.
दीदी के गुंडो की करतूत
पश्चिम बंगाल में दीदी के गुंडों की गुंडागर्दी चरम पर है. कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हो गया. टीएमसी के गुंडों ने सिराकल में, डायमंड हार्बर पर पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर हमला किया. उन पर ईंटों का निशाना लगाया गया. भाजपा ने पूछा है कि पिशी और भाईपो इतने डरते क्यों हैं? जो इतना कायरतापूर्ण कृत्य को अंजाम दे रहे हैं. स्पष्ट रूप से पिशी और उसके गुंडे पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए लोगों के समर्थन से भयभीत हैं.
TMC goons attacked Kailash ji at Sirakal more, Diamond Harbour. Aimed bricks at him. Why Pishi and Bhaipo are so scared? Shameful act of cowardice! Clearly Pishi & her goons are fearful of people’s support for BJP in West Bengal. #BengalSupportsBJP pic.twitter.com/v9hblXevu9
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) December 10, 2020
जेपी नड्डा की सुरक्षा में बड़ी चूक
दिलीप घोष ने अमित शाह को चिट्ठी लिखी है कि कोलकाता में नड्डा की सुरक्षा में चूक हुई. इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए है. गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से पूछा है की सुरक्षा में लापरवाही क्यों हुई?
“...there exists complete violation on the part of WB Police & administration to ensure full security arrangements for Hon’ble @JPNadda ji, wrote to Hon’ble @HMOIndia @AmitShah on this... pic.twitter.com/pkSq8yoCKk
— Dilip Ghosh (@DilipGhoshBJP) December 10, 2020
दक्षिण 24 परगना में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने खुद पर हुए हमले के बाद कहा कि "मैं इस हमले में घायल हो गया हूं. पार्टी अध्यक्ष की कार पर भी हमला किया गया, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. पुलिस की मौजूदगी में, गुंडों ने हम पर हमला किया. ऐसा लगा जैसे हम अपने ही देश में नहीं हैं."
I have been injured in this attack. The party president's car was also attacked. We strongly condemn it. In the presence of police, goons attacked us. It felt as if we were not in our own country: BJP leader Kailash Vijayvargiya at South 24 Paraganas https://t.co/H6FFf2G8WD pic.twitter.com/KSVIhDzUN8
— ANI (@ANI) December 10, 2020
दक्षिण 24 परगना में भाजपा नेता अनुपम हाजरा ने इस हमले के बाद ये कहा कि "यह एक पूर्व नियोजित हमला था, पुलिस प्रदर्शनकारियों की मदद कर रही थी. कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं. पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं है."
This was a pre-planned attack, the police were helping the protestors. Many BJP workers have been injured. There is no democracy in West Bengal: BJP leader Anupam Hazra at South 24 Paraganas#WestBengal pic.twitter.com/p2WucdQXoD
— ANI (@ANI) December 10, 2020
जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव किया गया. और TMC के कार्यकर्ताओं ने दिनदहाड़े हमला करते हैं और दीदी की पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. तो क्या बंगाल में TMC का 'रक्त चरित्र' का खुला खेल चल रहा है?
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234