Weather Update: यूपी के इन इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट, दिल्ली में जानिए कैसा रहेगा मौसम

आमतौर पर दिल्ली में 27 जून तक मानसून का आगमन हो जाता है. पिछले वर्ष 28 जून को दिल्ली में मानसून आया था जो कि आठ जुलाई तक रहा था.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 26, 2021, 08:32 AM IST
  • दिल्ली के लोग गर्मी से परेशान
  • यूपी के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश
Weather Update: यूपी के इन इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट, दिल्ली में जानिए कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्लीः देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, लेकिन राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के सटे इलाकों में मौसम अभी भी मेहरबान नहीं है. लोग गर्मी से परेशान हैं. हालांकि, शुक्रवार को हल्की बारिश जरूर हुई लेकिन उसने गर्मी को और बढ़ा दिया है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर बारिश कब होगी. लेकिन इसी बीच मौसम विभाग की मानें तो राहत की बात ये है कि अगले 24 घंटे में भी तेज हवा चलने के साथ- साथ हल्की बारिश होने से गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. 

हल्की बारिश के अनुमान

प्रादेशिक मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 40.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 25. 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक दिल्ली में तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद 30 जून तक राहत मिलने के आसार नहीं हैं. 

देरी से आएगा मॉनसून
एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि उत्तरी भारत में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व चंडीगढ़ के विभिन्न इलाकों में मानसून की पहली बारिश जुलाई में हो सकती है जबकि इससे पहले मौसम विभाग ने मानसून के 15 जून तक आगमन की संभावना जताई थी, जोकि इसके तय समय 27 जून से पहले था. आमतौर पर दिल्ली में 27 जून तक मानसून का आगमन हो जाता है. पिछले वर्ष 28 जून को दिल्ली में मानसून आया था जो कि आठ जुलाई तक रहा था.

ये भी पढ़ेंः इंदौर-सूरत बने देश के सबसे स्मार्ट शहर, इस राज्य ने हासिल किया अव्वल नंबर

यूपी के इन इलाकों में अलर्ट
पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की यलो वार्निंग जारी की है. यह जिले हैं- प्रयागराज, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धाथनगर, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, रायबरेली, अमेठी और आसपास के अन्य इलाके.  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़