छत से लटकती रही पिता की लाश, दो दिन बाद पड़ोसियों से खाना मांगने पहुंचे भूखे बच्चे

उत्तर प्रदेश के बरेली में 4 और 6 साल की उम्र के दो नाबालिग बच्चे पिता के शव के साथ दो दिनों तक अपने घर में रहे, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उनके पिता को क्या हुआ है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 18, 2021, 03:16 PM IST
  • दो दिनों तक पिता की लाश के साथ रहे बेटा व बेटी
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या का मामला होने की आशंका
छत से लटकती रही पिता की लाश, दो दिन बाद पड़ोसियों से खाना मांगने पहुंचे भूखे बच्चे

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. बरेली में रहने वाले एक 32 वर्षीय युवक शव छत से लटकता हुआ पाया गया है.

मृतक के बच्चे जब दो दिनों बाद भूखे होने पर पड़ोसियों से खाना मांगने निकले, तब पड़ोसियों को बच्चों के पिता की मौत के बारे में पता चला. 

दो दिनों तक पिता की लाश के साथ रहे बेटा व बेटी

4 और 6 साल की उम्र के दो नाबालिग बच्चे पिता के शव के साथ दो दिनों तक अपने घर में रहे, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उनके पिता को क्या हुआ है.

तीसरे दिन, बच्चे (एक लड़का और एक लड़की) पड़ोसी के घर खाना मांगने गए और कहा कि वे भूखे हैं और उनके पिता उनसे बात नहीं कर रहे हैं.

कुछ गड़बड़ होने पर, पड़ोसी उनके घर गए और उसके पिता के शव को छत से नीचे लटका हुआ पाया.

पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया जिसने बाद में कहा कि मृतक ने तीन दिन पहले आत्महत्या कर ली थी और उसका शव सड़ना शुरू हो गया था.

मृतक की पत्नी, पति से अनबन के बाद अपने माता-पिता के साथ रह रही थी.

यह भी पढ़िए: कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए पीएम मोदी ने शुरू किया क्रैश कोर्स, जानिए खास बातें

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या का मामला होने की आशंका

मृतक 32 वर्षीय मनोज दयाल नोएडा में काम करता था और लॉकडाउन के बाद घर लौट आया था.

वह कम वेतन पर घर से काम कर रहा था और उसकी पत्नी तकरार के बाद अपने माता-पिता के साथ रह रही थी.

चार साल की बच्ची और छह साल का लड़का सदमे में है.

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवान ने कहा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह फंदे से लटकने को बताया गया है. 

शव करीब तीन दिन पुराना था और बच्चे मृतक के शव के साथ उसी घर में रह रहे थे. वे अब अपने चाचा के साथ हैं. अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है और यह आत्महत्या का मामला है.

यह भी पढ़िए: Explained: वैक्सीन के बनाने में क्यों और कितना जरूरी है Animal Serum

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़