'संजय राउत को गिरफ्तार कर सकती है ED' ...उद्धव ठाकरे ने पार्टी को लेकर जताई बड़ी चिंता

शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) शिवसेना के नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर सकता है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि संजय राउत के खिलाफ जारी एजेंसी की कार्रवाई पार्टी को खत्म करने के 'षड्यंत्र' का हिस्सा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 31, 2022, 06:05 PM IST
  • शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने किया कटाक्ष
  • कोश्यारी की टिप्पणी का भी किया जिक्र
'संजय राउत को गिरफ्तार कर सकती है ED' ...उद्धव ठाकरे ने पार्टी को लेकर जताई बड़ी चिंता

नई दिल्लीः शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) शिवसेना के नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर सकता है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि संजय राउत के खिलाफ जारी एजेंसी की कार्रवाई पार्टी को खत्म करने के 'षड्यंत्र' का हिस्सा है. 

उद्धव ठाकरे रविवार को यहां अपने आवास 'मातोश्री' में ठाणे जिले के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. आज ही ईडी धनशोधन की जांच के सिलसिले में राउत के घर पर छापेमारी कर रही है. 

शिवसेना प्रमुख ने किया कटाक्ष
शिवसेना प्रमुख ने कटाक्ष करते हुए कहा, ''ईडी के 'मेहमान' संजय राउत के घर पहुंचे हैं. उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. यह क्या साजिश है? शिवसेना हिंदुओं और मराठी लोगों को ताकत देती है और इसलिए यह पार्टी को खत्म करने का षड्यंत्र है.'

पाला बदले रहे हैं अपनेः उद्धव
उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने जिन लोगों की राजनीतिक रूप से आगे बढ़ने में मदद की, वे अब पाला बदल रहे हैं. उन्होंने कहा, 'अर्जुन खोतकर (बागी खेमे में शामिल हुए पूर्व मंत्री) ने कम से कम यह तो स्वीकार किया कि वह दबाव में विद्रोह कर रहे हैं. (शिवसेना के दिवंगत नेता) आनंद दिघे को जब दो साल की कैद हुई थी, तो उन्होंने शिव सैनिकों को दिखाया था कि वफादारी क्या होती है.' 

कोश्यारी की टिप्पणी का भी किया जिक्र
ठाकरे ने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुंबई के बारे में अपनी टिप्पणी के जरिए मराठियों और महाराष्ट्र का अपमान किया. शिवसेना प्रमुख ने कहा, 'उन्हें कोल्हापुरी चप्पल दिखानी होगी.' 

भगत सिंह कोश्यारी ने शुक्रवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा था, ‘मैं यहां के लोगों को बताना चाहता हूं कि अगर गुजरातियों और राजस्थानियों को महाराष्ट्र, खासतौर पर मुंबई व ठाणे से हटा दिया जाए, तो आपके पास पैसे नहीं रहेंगे और न ही मुंबई वित्तीय राजधानी बनी रह पाएगी.’

यह भी पढ़िएः छात्र को मिले 100 में से 151 नंबर, जानें कहां का है ये हैरान करने वाला मामला

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़