पटना: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां नहीं रहीं. शुक्रवार को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. सामने आया है कि केंद्रीय मंत्री की मां विमला देवी ने पटना के पारस अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. रविशंकर प्रसाद ने ये दुखद सूचना सोशल मीडिया पर भी शेयर की है
. इस दुखद स्थिति पर BJP नेताओं ने शोक जताया और केंद्रीय मंत्री को सांत्वना दी.
अस्पताल में थी भर्ती
जानकारी के मुताबिक, रविशंकर की मां विमला देवी को पिछले दो महीने से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते पहले दिल्ली में इलाज के बाद उनका पटना स्थित आवास पर ही एक मिनी आईसीयू बनाकर इलाज चल रहा था. लेकिन बीते दिनों तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार रात उनकी मौत हो गई.
दीघा घाट पर 26 दिसंबर को अंतिम संस्कार
विमला देवी के पार्थिव शरीर को शुक्रवार की सुबह राजधानी पटना के बोरिंग रोड के नागेश्वर कॉलोनी स्थित केंद्रीय मंत्री के आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया है, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं का भीड़ जुटी हुई है. केंद्रीय मंत्री की मां का अंतिम संस्कार कल 26 दिसंबर को 11 बजे दीघा घाट पटना में सम्पन्न होगा. विमला देवी के निधन पर उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
सोशल मीडिया पर दी सूचना
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर इस दुखद सूचना को सामने रखा. अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लिखा है कि माता जी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा का स्रोत थीं और उनका आशीर्वाद मेरी सफलता की कुंजी है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
My mother Bimla Prasad has left for her heavenly abode late last night. She was ailing for some time.
मेरी आदरणीय माता जी बिमला प्रसाद अब नहीं रहीं। वे लम्बे समय से बीमार थीं। pic.twitter.com/JU0LG7qmjk— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) December 25, 2020
पटना प्रवास के दौरान माता जी को महान नेताओं जैसे अटल जी, दीनदयाल जी और नाना जी देशमुख के सत्कार का सौभाग्य मिला. विमला देवी का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी से भी काफी लगाव था. भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और ठाकुर प्रसाद करीबी मित्र थे.
She was a source of my inspiration and all my achievements in life are because of her blessing. May her soul rest in peace.
माता जी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा का स्रोत थीं और उनका आशीर्वाद मेरी सफलता की कुंजी है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। pic.twitter.com/dLzLHbPOfu— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) December 25, 2020
राजनेताओं ने जताया शोक
विमला देवी के निधन पर उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गहरा शोक व्यक्त किया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, आरके सिंह, नित्यानंद राय और अश्विनी चौबे ने भी दुख जताया है. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधि और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार, पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने भी दुख व्यक्त किया.
यह भी पढ़िएः Atal ji birth anniversary: राष्ट्रपति-पीएम मोदी ने सदैव अटल स्मारक पर दी श्रद्धांजलि
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/