यूपी में हर हफ्ते के आखिर में होगा लॉकडाउन, योगी सरकार ने किया फैसला

उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार ने निर्णय लिया है कि आगे हर सप्ताह शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 13, 2020, 07:04 AM IST
    • यूपी में सप्ताह में दो दिन रहेगा लॉक डाउन
    • सभी दफ्तर और बाजार रहेंगे बन्द
यूपी में हर हफ्ते के आखिर में होगा लॉकडाउन, योगी सरकार ने किया फैसला

लखनऊ: पूरे देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. देश में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण उतना वीभत्स नहीं है जितना अन्य देशों में है. यूपी की स्थिति कम जनसंख्या वाले अनेक देशों से बहुत बेहतर है. इसके बावजूद उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार कोई भी  कसर नहीं छोड़ना चाहती और प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा से जुटी है.

यूपी में सप्ताह में दो दिन रहेगा लॉकडाउन

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब नया फॉर्मूला खोजा है. योगी सरकार ने फैसला किया है कि अब आगे से प्रदेश में हर सप्ताह शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा. इसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अब सब बंद रहेगा. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है.

क्लिक करें- संजीव बालियान की सीएम योगी से अपील, दो से अधिक बच्चे वाले लोगों पर लगे ये रोक

सभी दफ्तर और बाजार रहेंगे बन्द

आपको बता दें कि प्रदेश में अब हर हफ्ते वीकेंड लॉकडाउन लगेगा. जिसके तहत हफ्ते में दो दिन सभी दफ्तर के साथ बाजार बंद रहेंगे. अब हर शनिवार व रविवार को वीकेंड लॉकडाउन होगा. मेडिकल सर्विसेज की इसमें छूट मिलेगी इसके अतिरिक्त सभी सार्वजनिक और प्राइवेट संस्थान बन्द रहेंगे.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अभी स्वच्छता के लिए सरकार ने जिस तरह 55 घंटे की बंदी की है, वैसा ही प्रतिबंध हर शनिवार-रविवार को रहेगा. उन्होंने बताया कि शनिवार रविवार को होने वाली बंदी से आर्थिक गतिविधियों को पूरी तरह मुक्त रखा जाएगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़