नई दिल्ली: Arvind Kejriwal Ambedkar Scholarship: अंबेडकर के मुद्दे पर संसद में खूब हंगामा हुआ है. गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद कांग्रेस उन पर हमलावर रही. कांग्रेस ने न सिर्फ शाह से माफी की मांग की, बल्कि उनके इस्तीफे की मांग भी कर डाली. इस 'तू-तू मैं-मैं' में असल खेला AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल कर गए. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 'अंबेडकर स्कॉलरशिप' का ऐलान किया है. चलिए, जानते हैं कि इसके बहाने केजरीवाल की नजर कहां है?
केजरीवाल बोले- शाह ने अंबेडकर का मजाक उड़ाया
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में दलित छात्रों के लिए 'अंबेडकर स्कॉलरशिप' का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा-तीन दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बाबासाहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया था. संसद बाबा साहेब की वजह से है, उसी में मजाक उड़ाया जाएगा, ये किसी ने नहीं सोचा होगा. उसके जवाब में मैं बाबा साहेब के सम्मान में बड़ा ऐलान करता हूं. मैं चाहता हूं कि दलित समाज का कोई भी बच्चा पैसे की कमी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित ना रह जाए. मैं डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान करता हूं.
स्कॉलरशिप से मिलेगा ये फायदा
केजरीवाल ने बताया कि इस स्कॉलरशिप के तहत दलित समाज का कोई बच्चा दुनिया की किसी भी टॉप की यूनिवर्सिटी में पढ़े, उसकी पढ़ाई-लिखाई का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी. दलित समाज के सरकारी कर्मचारी भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.
केजरीवाल और अंबेडकर का AI वीडियो
हाल ही में AAP के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया गया था. इसमें बासाहेब केजरीवाल को आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में केजरीवाल की आवाज है- 'मुझे शक्ति दीजिए बाबा साहेब, ताकि मैं उन लोगों से लड़ सकूं, जो आपका और आपके संविधान का अपमान करते हैं.' इसके बाद बाबासाहेब केजरीवाल के सिर पर हाथ रख देते हैं.
दलित वोटर्स पर केजरीवाल की नजर
दिल्ली में दलितों की आबादी 16.7 प्रतिशत के करीब है. दिल्ली की 70 में से 12 विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं. पिछले दो चुनाव में AAP ने इन सभी 12 सीटों पर कब्जा जमाया है. अब केजरीवाल नहीं चाहते कि अंबेडकर के मुद्दे की हवा बनाकर ये सीटें कांग्रेस ले जाए. इससे पहले 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने रिजर्व 12 सीटों में से 9 पर जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- Ambedkar Issue: INDIA नहीं छोड़ेगा 'अंबेडकर' का मुद्दा, दिल्ली और बिहार चुनाव के लिए मिली 'संजीवनी?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.