नई दिल्लीः भाजपा आलाकमान ने किरण सिंह देव को छत्तीसगढ़ भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. छत्तीसगढ़ में अब तक प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे अरुण साव के राज्य में उपमुख्यमंत्री बन जाने के बाद भाजपा ने प्रदेश संगठन में बदलाव करने का फैसला किया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने इस संगठनात्मक नियुक्ति को लेकर पत्र जारी कर कहा है, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किरण सिंह देव, विधायक को भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.
बीजेपी ने फिर चौंकाया
अरुण साव के डिप्टी सीएम बनने के बाद से प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कई नामों की चर्चा चल रही थी. विजय बघेल, अजय चंद्राकर समेत कई नाम चर्चा में थे लेकिन पार्टी ने एक बार फिर चौंकाते हुए किरण सिंह देव को यह जिम्मेदारी सौंप दी है.
क्यों खास है ये नाम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किरण बस्तर इलाके से आते हैं, जबकि मुख्यमंत्री सरगुजा संभाग से आते हैं. ऐसे में क्षेत्रीय समीकरण के हिसाब से ये नियुक्ति काफी अहम है. किरण देव इससे पहले भी कई जिम्मेदार पदों पर रह चुके हैं. वे जगदलपुर के मेयर भी रहे हैं और अब मौजूदा विधायक हैं. प्रदेश के कई संगठन वाले कामों का भी वो हिस्सा रहे हैं.
उधर , भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी बृहस्पतिवार को सर्वसम्मति से नवगठित राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देवनानी को नवगठित 16वीं विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित करने का प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने किया. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन विधायक राजकुमार रोत ने किया.
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के प्रस्ताव का अनुमोदन विधायक चंद्रभान सिंह ने किया. वहीं देवनानी को विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित करने के विधायक हनुमान बेनीवाल के प्रस्ताव का अनुमोदन विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने किया. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने देवनानी के सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष होने की घोषणा की. मुख्यमंत्री शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गोविंद सिंह डोटासरा तथा सचिन पायलट सहित अन्य नेता उन्हें आसन तक लेकर गए. उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.