Wrestler Babita Phogat ने खेल उपनिदेशक पद से दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के विभाग में डिप्टी डायरेक्टर महिला पहलवान बबीता फोगाट ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बबीता ने कहा कि उनके सामने कुछ ऐसी परिस्थितियां हैं जिसे टाला नहीं जा सकता था और इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 7, 2020, 05:58 PM IST
    • हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के विभाग में डिप्टी डायरेक्टर थीं महिला पहलवान बबीता फोगाट
    • 30 जुलाई को ही हुई थी नियुक्ति, सक्रिय राजनीति में आने की कही जा रही है बात
Wrestler Babita Phogat ने खेल उपनिदेशक पद से दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

नई दिल्लीः रेसलर बबीता फोगाट (Wrestler Babita Phogat) अब जल्दी ही फिर से राजनीति के अखाड़े में दांव चलते दिखाई देंगीं. अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट ने खेल उपनिदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है.

कहा जा रहा है कि   बिहार और बड़ौदा उपचुनाव वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है. हालांकि इस मामले में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. लेकिन अगर बबीता राजनीति का क्षेत्र अपनाती हैं तो यह उनके लिए नया नहीं है.  

परिस्थितियों को बताई वजह
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के खेल एवं युवा मामलों के विभाग में डिप्टी डायरेक्टर महिला पहलवान बबीता फोगाट ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बबीता ने कहा कि उनके सामने कुछ ऐसी परिस्थितियां हैं जिसे टाला नहीं जा सकता था और इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है.

उन्हें इसी साल 30 जुलाई को इस पद पर नियुक्त किया गया था. तकरीबन दो महीने पदभार संभालने के बाद उन्हें इससे किनारा कर लिया है. 

पहले भी कर चुकी हैं राजनीति
हालांकि राजनीति का दंगल बबीता फोगाट (Wrestler Babita Phogat) के लिए नया नहीं है. वह पहले भी राजनीति में भाग्य आजमा चुकी हैं. 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन बबीता ने दादरी सीट से बीजेपी के टिकट पर पिछले साल विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं. यहां का चुनाव लड़ने के लिए बबीता ने हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर के पद से इस्तीफा दिया था.पीएम मोदी ने भी उनके लिए रैली की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. 
 

हालांकि चुनाव हारने के बाद रेसलर व भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने कहा था कि 'मैं उन लोगों को थैंक्यू कहना चाहती हूं जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया. मुझे लोगों ने जिस तरह का सम्मान दिया, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं. लोग बीजेपी के काम पर भरोसा करते हैं इसलिए वो पार्टी को वोट देते हैं. उन्होंने कहा कि वे भाजपा के लिए कार्य करती रहेंगी.

यह भी पढ़िएः Hathras के बहाने CM योगी पर फिर से जातिवादियों का प्रहार

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़