नई दिल्ली: देश भर के कई हिस्सों में इस समय जोरदार बारिश हो रही है. दिल्ली और एनसीआर तो मूसलाधार बारिश की चपेट में है. इस बारिश की वजह से लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हरियाणा के गगुरुग्राम में भी मूसलाधार बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है. बारिश का आलम ये है कि एक चार मंजिला इमारत एक ही ओर झुक गयी जिससे लोग डर गए. इमारत को देखकर लोगों में हड़कम्प मच गया.
पुलिस ने खाली कराई इमारत
आपको बता दें कि हरियाणा के मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में गुरुवार को हुई बारिश के बाद शहर का एक चार मंजिला मकान झुक गया. खतरे को देखते हुए पुलिस ने इसे खाली करवा लिया है. गुरुवार की सुबह से ही गुरुग्राम में बारिश आफत बनकर बरस रही है.
Haryana: Police vacated a four-storey building in Gurugram's Sector-46 after it bent on one side, following heavy downpour in the region. https://t.co/VgdYqvYacn pic.twitter.com/D6vJlZyPo2
— ANI (@ANI) August 20, 2020
बारिश के कारण ये इमारत पलट सकती है. इमारत के ध्वस्त होने से कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे और भारी जानमाल का नुकसान हो सकता था. इसी आशंका को देखते हुए पुलिस ने इमारत खाली करवा दी है.
क्लिक करें- उपचुनाव की गहमागहमी: कांग्रेस सरकार गिराने के बाद पहली बार ग्वालियर आ रहे सिंधिया
आफत की बारिश ने लोगों को किया बेहाल
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से गुरुग्राम में जमकर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से शहर में भीषण जलजमाव है. जलजमाव की वजह से लोगों को आनेजाने में भी दिक्कत हो रही है. बड़ी बात ये है कि गुरुग्राम में इतना जलजमाव है कि पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है. गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से अपील है कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर दो दिन का अलर्ट जारी है.
गुरुग्राम में कल से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कुछ जगहों पर जलभराव है तथा यातायात धीमी गति से चल रहा है। अतः आप सभी से हमारा अनुरोध है कि वे आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। असुविधा के लिए खेद है। @gurgaonpolice @dcptrafficggm
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) August 20, 2020
गौरतलब है कि साइबर सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम की सड़कों पर दरिया जैसे नजारे हैं. यहां की गलियों में नावें चल रही हैं. दफ्तर के लिए निकले लोग लंबे जाम में फंस गए. लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.