Toll Plaza मुक्त हो जायेगा भारत दो साल में

सड़कों पर अवरोध-रहित यात्रा को दृष्टि में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और देश भर की सड़कों पर से टोल प्लाजा हटाने की घोषणा कर दी है..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 18, 2020, 07:48 PM IST
  • नितिन गडकरी ने की घोषणा
  • GPS को अंतिम रूप दिया जायेगा
  • रूस के साथ मिल कर होगा काम
Toll Plaza मुक्त हो जायेगा भारत दो साल में

नई दिल्ली. भारत सरकार की इस घोषणा से सड़कों को और सड़कों पर यात्रा कर रहे लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली है. सरकार ने इस बारे में घोषणा करते हुए कहा है कि दो साल बाद देश में टोल प्लाजा (Toll plaza) कहीं नज़र नहीं आएंगे अर्थात साल 2022 के अंत तक भारत टोल प्‍लाजा मुक्त हो जाएगा. इसका ये अर्थ नहीं है कि केन्द्र सरकार सड़कों पर टोल वसूली बंद कर देगी, अब टोल वसूरी दूसरी तरह से होगी. 

नितिन गडकरी ने की घोषणा 

अब देश में वाहनों की स्वतंत्र आवाजाही की शुरुआत होगी. इस स्थिति के आने के लिए बस दो साल की प्रतीक्षा करनी होगी जिसके बाद सड़कों पर टोल प्लाजा ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे क्योंकि सरकार ने देशभर से टोल प्‍लाजा खत्‍म करने का बड़ा फैसला कर लिया है. इस बारे में घोषणा करते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि सारा देश अगले दो वर्षों में टोल नाका मुक्त कर दिया जाएगा. 

GPS को अंतिम रूप दिया जायेगा 

आने वाले दो सालों में भारत को टोल नाका मुक्त (Toll Naka Mukt) बनाने की योजना की जानकारी देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस अहम निर्णय को कार्यरूप देने के लिए के लिए सरकार अब ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम को अंतिम रूप देने जा रही है और अगले दो सालों में यात्रियों के वाहनों का टोल उनके लिंक्ड बैंक खाते से जोड़ कर अपनेआप काट लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें. Britain में देखी गई कोरोना की नई स्ट्रेनअमेरिका में चौबीस घंटों में साढ़े तीन हज़ार मरे

रूस के साथ मिल कर होगा काम 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एसोचैम फाउंडेशन वीक कार्यक्रम में मीडिया को सम्बोधित कर रहे थे. टोल-नाका मुक्त भारत की योजना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि रूस सरकार की मदद से हम जल्द ही GPS सिस्टम को अंतिम रूप देंगे और फिर आगामी दो वर्षों में भारत को पूरी तरह से टोल नाका मुक्त बना दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें. China में उइगर मुसलमानों के बाद अब बाहरियों की जिंदगी हो सकती है नर्क

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो

 आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़