नई दिल्ली.    एक तरफ खबर है ख़ुशी की तो दूसरी तरफ चिंता की. दवा कंपनी फ़ाइज़र (Pfizer) ने दावा किया है कि कोरोना वैक्सीन ट्रायल्स के दौरान इसके कारगर होने में लगभग नब्बे प्रतिशत सफलता प्राप्त हुई है. कोरोना के खिलाफ जंग में इस सुसमाचार के साथ ही भारत में इसको रखने को लेकर भी एक चिंता सामने आई है. एम्स दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा हिअ कि Pfizer की वैक्सीन को माइनस 70 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान में रखने की जरूरत होगी और भारत में ऐसा कर पाना आसान नहीं होगा. 


 कोल्ड चेन होगी मुश्किल 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Pfizer कम्पनी ने अपनी कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में नब्बे फीसदी सफलता मिलने की घोषणा की है परन्तु उसको स्टोर करके रखना बड़ा ही मुश्किल काम नज़र आ रहा है. एम्स (दिल्ली) के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि फाइजर की वैक्सीन को -70 डिग्री सेंटीग्रेड में रखने की जरूरत होगी और भारत जैसे देशों के लिए इतने निचले तापमान का कोल्ड चेन बनाना और उसको चलाये रखना बहुत बड़ी चुनौती होगी.


ये भी पढ़ें.   Live Sex अपनी दो बीवियों के साथ बिज़िनेस था इस शख्स का


ये भी पढ़ें.   लम्बे लोगों को कम और छोटे लोगों को ज्यादा खतरा है कोरोना का


फ़ाइज़र का अच्छा प्रदर्शन 


अमेरिकी दवा कम्पनी फ़ाइज़र ने अपनी कोरोना वैक्सीन के ट्रायल्स के दौरान आशा से भी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसको देख कर लगता है कि एक अच्छी कोरोना वैक्सीन दुनिया को जल्दी मिलने वाली है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से मांग की है कि वैक्सीन हर भारतीय तक पहुंच सके इसके लिए आवश्यक लॉजिस्टिक सुविधाओं का विकास किया जाना चाहिए. 


ये भी पढ़ें. न्यूड फोटो मिलिन्द सोमन का और अश्लील वीडियो पूनम पाण्डे का हुआ बहु-चर्चित


ये भी पढ़ें. ट्रम्प-बाइडेन फिर आमने-सामने: ''दम है तो मुझसे चाभियां ले कर दिखाओ’’


ग्रामीण क्षेत्रों में होगी मुश्किल 


एम्स के निदेशक की बात ने देश की चिंता बढ़ा दी है. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि ये कोरोना वैक्सीन उपयोगी तो बहुत है किन्तु इसका भंडारण एक दुष्कर कार्य है. फाइजर की वैक्सीन को बहुत ही कम तापमान में रखना भारत और उस जैसे तमाम दूसरे देशों के लिए बड़ी परेशानी सिद्ध होगा खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन को कोल्ड चेन बना कर  -70 डिग्री सेल्सियस पर रखने की व्यवस्था करना बहुत ही मुश्किल होगा. 


ये भी पढ़ें.  फिर मां बनने वाली हैं करीनातैमूर के भाई के बस ये तीन नाम न रखना


ये भी पढ़ें. करोड़ों के नोट लेकर दुबई भाग रही थी अंग्रेज महिलालेकिन पहुंची कहीं और


दूसरी वैक्सीनों का भी करना होगा इंतज़ार 


रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि चूंकि फ़ाइज़र वैक्सीन को भारत में खासकर कस्बाई और ग्रामीण इलाकों में कोल्ड चेन बरकरार रखना चुनौतीपूर्ण कार्य सिद्ध होगा. ऐसे में बेहतर होगा कि हम दूसरी कोरोना वैक्सीन्स का भी इंतज़ार करें. फेज़ 3 के ट्रायल्स में सभी संभावित वैक्सीनों को लेकर उत्साहजनक परिणा


ये भी पढ़ें. अमीषा पटेल ने कहा -बिहार में दुष्कर्म तक हो सकता था उनके साथ


ये भी पढ़ें. कियारा आडवाणी ने कहा कि मुझे सेक्स से भी अधिक ये तीन चीज़ें पसंद हैं


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234