रेस्टोरेन्ट में नहीं घुसने दिया न्यूजीलैंड की पीएम को

हैरान करने वाली लगती है ये खबर, लेकिन जाहिर है इसके पीछे कोई वजह होगी, नाहक अपने इस माननीय अतिथि और देश के सर्वोच्च नेता को कोई रेस्टोरेन्ट बाहर से ही लौटा दे - ऐसा तो हो ही नहीं सकता. पर यहां हुआ है और उसकी एक बड़ी वजह भी है..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 17, 2020, 09:32 PM IST
    • रेस्टोरेन्ट ने कहा- जगह नहीं है
    • जगह से बड़ी थी वजह
    • देश कर रहा है पीएम के फैसले का पालन
    • अपने मंगेतर के साथ पहुंची थीं ओर्डन
रेस्टोरेन्ट में नहीं घुसने दिया न्यूजीलैंड की पीएम को

नई दिल्ली.  न्यूजीलैंड की पीएम हैं जेसिंडा ऑर्डन और इनके साथ ही हुई है यह घटना जिसे वे कभी भूल नहीं पायेंगी क्योंकि इसमें जहां उन्हें हैरानी हुई तो वहीं गर्व भी हुआ अपने देश पर. . लेकिन जो हुआ है यदि किसी और देश में होता तो बात एक बार समझ में भी आती लेकिन यह घटना हुई है न्यूज़ीलैन्ड में ही. उनके ही देश के एक रेस्टोरेन्ट ने अपनी प्रधानमन्त्री को बाहर से उल्टे पांव वापस कर दिया.

 

रेस्टोरेन्ट ने कहा- जगह नहीं है

हालांकि इस घटना के पीछे एक वजह थी और वह वजह नियम-कायदे के नजरिये से कोई छोटी-मोटी वजह नहीं थी.  लेकिन इस वजह का खयाल प्रधानमन्त्री को तब आया जब उनको एक रेस्टोरेन्ट ने यह कह कर अन्दर नहीं घुसने दिया कि - जगह नहीं है !

जगह से बड़ी थी वजह 

जगह तो ज़रूर मिलती प्रधानमंत्री को लेकिन अगर ये वजह नहीं होती. जेसिंडा ऑर्डन को इस रेस्टोरेंट ने सामाजिक दूरी के नियमों के कारण वापस लौटा दिया. प्रधानमंत्री को अन्य लोगों की तरह इंतजार करना पड़ा।

देश कर रहा है पीएम के फैसले का पालन 

न्यूज़ी लैण्ड न केवल अपने प्रधानमंत्री के कोरोना वायरस से निपटने के लिए लिए गए तीव्र और निर्णायक फैसले की व्यापक तौर पर प्रशंसा कर रहा है बल्कि उसका पालन भी उसी दृढ़ता और संकल्प के साथ कर रहा है. इसी की सुन्दर बानगी मिली प्रधानमंत्राणी जी को और इसमें कोई संदेह नहीं कि इससे उन्हें अपने मन में अपने देश के नागरिकों की देशभक्ति का गौरव महसूस हुआ.  

अपने मंगेतर के साथ पहुंची थीं ओर्डन 

न्यूजीलैंड में दो ही दिन पहले लॉकडाउन के नियमों में ढील दी गई है और रेस्टोरेंट्स और कैफे खोल दिए गए हैं. प्रधानमंत्री जेसिंडा दरअसल  वीकेंड की शाम अपने मंगेतर क्लार्क गेफोर्ड के साथ एक रेस्टोरेंट में गुज़रना चाहती थीं लेकिन राजधानी राजधानी वेलिंगटन  के एक मशहूर रेस्टोरेंट ने जगह न होने के कारण उन्हें अनुमति नहीं दी. कारण यही था कि नियमों का ध्यान रखते हुए इस रेस्ट्रोरेंट में एक मीटर की दूरी बना कर राखी जा रही है और इसके लिए कस्टमर्स की संख्या कम कर दी गई है.

ये भी पढ़ें. ट्रम्प हुए कुपित जिंगपिंग पर, कहा उससे बात नहीं करना चाहता !

 

ट्रेंडिंग न्यूज़