नई दिल्ली. जापानी तकनीक ने इस बार फिर कारों की दुनिया में बाज़ी मार ली है. उसने उड़नखटोला कार बना कर दुनिया के लिए एक हवाई कार की नई सौगात पेश की है. इस कार का परीक्षण सफल रहा है और यह जापानी कार एक व्यक्ति को लेकर कुछ मिनट तक हवा में उड़ी भी है.
तेईस साल पहले दिखी थी ये कार
इस असली उड़ने वाली कार के पहले इस तरह की उड़नखटोला कार एक फिल्म में दिखी थी. हॉलीवुड की ये फिल्म 1997 में रिलीज़ हुई थी जिसमें अभिनेता रोबिन विलियम्स इस कार को उड़ाते हुए दिखाई देते हैं. इस दृश्य को बहुत पसंद किया गया था और अब यह फ़िल्मी दृश्य असल जिंदगी में भी सच साबित हो गया है.
स्काईड्राइव इंक कम्पनी की है कार
इस हवाई कार को जापान की स्काईड्राइव इंक कम्पनी ने निर्मित किया है. जापान कीइस सुप्रसिद्ध कार कम्पनी ने अपनी ‘उड़ने वाली कार’ का एक व्यक्ति के साथ उड़ान का सफल परीक्षण कर लिया है. कम्पनी ने घोषणा की है कि अब उनकी यह उड़न-कार दो साल बाद बाजार में आ जायेगी.
कम्पनी ने वीडियो रिलीज़ किया
अपनी कार के सफल वायु-परीक्षण का इस कंपनी ने एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक छोटी कार जैसा वाहन जमीन से कई फुट की ऊंचाई पर उड़ाया गया और इस दौरान इसमें लगे प्रणोदक उसकी उड़ान के मददगार बनते दिखाई देते हैं. यह कार जैसा वाहन हवा में चार मिनट्स तक रुका रहा और इस तरह इसे उड़न-कार का प्रथम सफल परीक्षण माना गया.
सुरक्षा है बड़ी चुनौती
स्काईड्राइव की इस उड़न-कार परियोजना के प्रमुख तोमोहिरो फुकुजावा ने स्वीकार किया कि उड़ने वाली इस कार को सुरक्षित बनाना एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है. फुकुजावा ने बताया कि इस समय सारी दुनिया में सौ से अधिक परियोजनाएं उड़ने वाली कार पर काम कर रही हैं.