सहेलियां बनी पति-पत्नी, अब रहना चाहती हैं साथ

प्यार हुआ था इन दो सहेलियों को एक दूसरे के साथ जिसके फलस्वरूप इन्होने शादी कर ली और अब रहना चाहती हैं एक-दूसरे के साथ..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 29, 2020, 10:57 PM IST
    • पुलिस करायेगी दोनो के 164 का बयान
    • जिले में ऐसा पहला मामला है
    • युवती हुई थी लापता
    • लापता होने के दौरान की शादी
 सहेलियां बनी पति-पत्नी, अब रहना चाहती हैं साथ

नई दिल्ली.  प्रेम का साक्षी बना इन सहेलियों का ह्रदय और परिणय का साक्षी बना वो मंदिर जहां पहुँच कर इन दोनों ने आपसे में रचा ली शादी. परेशानी इसके बाद ही सामने आई जब ये दोनों एक दूसरे के साथ पति-पत्‍नी की तरह रहने की जिद पर अड़ गई हैं. 

होने है 164 का बयान 

ये मामला अयोध्या जिले का है. इन दोनों समलैंगिक युवतियों ने एक मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया है अब इनको कानूनी तौर पर अपनी शादी को रजिस्टर कराना होगा. मामले के प्रकाश में आने के बाद पुलिस इन युवतियों को कोर्ट में पेश कर इनका 164 का बयान रिकार्ड कराएगी.

जिले में पहला मामला है 

दोनो समलैंगिक युवतियों का प्रेम और उसके बाद उनका प्रेम विवाह पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस भी विवाद को बढ़ने नहीं देना चाहती है इसलिए वह दोनों युवतियों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण भाव दर्शाते हुए इस मामले की आधारभूत पड़ताल में लग गई है. 

युवती हुई थी लापता 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या ज़िले की नगर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज मोहल्ले में रहती है यह युवती जिसे कानपुर की रहने वाली एक युवती से प्रेम हो गया था. अब जब दोनों का विवाह हो गया तो मामला यहां आकर फंस गया है कि समाज इनको साथ रहने की स्वीकृति देगा या नहीं. पुलिस का कहना है कि अयोध्या की रहने वाली इस युवती के कुछ समय पहले लापता हो जाने की जानकारी उनके पास आई थी और पुलिस उसकी तलाश में भी थी.

लापता होने के दौरान की शादी 

पुलिस का मानना है कि यह युवती लापता हो कर कानपुर पहुँच गई थी और वहीं उसने एक मंदिर में अपनी प्रेमिका से विवाह कर लिया है. कानपुर वाली युवती के परिजनों की तरह ही अयोध्या वाली युवती के परिवारजन भी कोतवाली पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें.भारत कर सकता है रूसी कोरोना वैक्सीन का उत्पादन

ट्रेंडिंग न्यूज़