नई दिल्ली: पीएम मोदी के लिए एक ऐसा विमान आ रहा है जिसकी विशेषताएं अद्वितीय और विलक्षण हैं. ऐसा विमान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास है. जब वे भारत दौरे पर आए थे तब उनके इसी खास विमान की सबसे अधिक चर्चा हुई थी.
बोइंग 777- 300 विमान खरीद रहा भारत
आपको बता दें कि जिस विमान की चर्चा हो रही है उसका नाम बोइंग 777-300 है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जैसा विमान अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भी आने वाला है. भारत ऐसे तीन विमान खरीद रहा है. ये बोइंग 777-300 ईआर है, जिसे अमेरिकी कंपनी बोइंग ने तैयार किया है. हालांकि ट्रम्प के पास जो विमान है, वो बोइंग 747 है, लेकिन इन दोनों ही विमानों में एक ही तरह की विशेषताएं मिलती हैं.
ये VVIP करेंगे इसका उपयोग
आपको बता दें कि भारत ने तीन विमान खरीदे हैं, जिनमें से दो वीवीआईपी के लिए हैं. ये दोनों ही विमान इसी हफ्ते आने वाले हैं. भारत में सिर्फ तीन ही लोग हैं, जो VVIP माने जाते हैं. पहले हैं राष्ट्रपति कोविंद, दूसरे हैं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और तीसरे हैं प्रधानमंत्री मोदी. बोइंग 777- 300 का प्रयोग राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
क्लिक करें- राजनाथ सिंह के बेटे और BJP उपाध्यक्ष पंकज सिंह कोरोना पॉजिटिव
ये हैं इस विमान की खूबियां
गौरतलब है कि बोइंग 777-300 ईआर में सुरक्षा का सबसे ज्यादा ध्यान रखा गया है. नए एयरक्राफ्ट में इंटीग्रेटेड डिफेंसिव इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट (AIDEWS) है, जो प्लेन को इलेक्ट्रॉनिक खतरों से बचाता है.
इन विमानों में लेटेस्ट सिक्योरिटी और कम्युनिकेशन सिस्टम हैं. ये विमान ग्रेनेड और रॉकेट हमला तक झेल सकता है. इसमें 12 गार्जियन लेजर ट्रांसमिटर असेंबली, मिसाइल वार्निंग सेंसर और काउंटर-मेजर डिस्पेंसिंग सिस्टम भी है. अमेरिका की डिफेंस सिक्योरिटी को-ऑपरेशन एजेंसी ने भी इसे क्लियरेंस दिया है.
क्लिक करें- भारत चीन तनाव: SCO बैठक में शामिल होने के लिए रूस रवाना होंगे राजनाथ सिंह
बोइंग 777- 300 विमान में न सिर्फ बेहतरीन सेल्फ-डिफेंस इक्विपमेंट हैं, बल्कि ये विमान दो GE90-115BL इंजन से लैस है, जो दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंजन है. बोइंग 777-300 ईआर एक बार में 17 घंटे तक की उड़ान भर सकता है और भारत से अमेरिका के बीच की लंबी दूरी भी एक बार में तय कर सकता है.