साउथ स्टार्स में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाती है अल्लू अर्जुन की लव स्टोरी, किसी फिल्म से कम नहीं

अल्लू अर्जुन साउथ के टॉप स्टार्स में शामिल है. बिना हिंदी फिल्मों में दिखे ही अल्लू को आज पूरा देश जानता है लेकिन क्या आपको पता है पर्दे पर रोमांटिक नजर आने वाले अल्लू असल जिंदगी में उससे भी ज्यादा रोमांटिक हैं. उन्हें अपनी वाइफ स्नेहा को पहली नजर में ही देख प्यार हो गया था.

1 /8

अल्लू अर्जुन की पॉपुलरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके फेसबुक पर 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोवरस हैं. वहीं अल्लू उन एक्टर में से हैं जिनकी लव स्टोरी गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले साउथ स्टार में शामिल है.

2 /8

अल्लू को स्नेहा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. 

3 /8

अल्लू और स्नेहा किसी फ्रेंड की शादी में पहली बार एक-दूसरे से मिले थे.

4 /8

 स्नेहा हैदराबाद के एक मशहूर व्यवसायी की बेटी थीं.

5 /8

शादी में अल्लू और स्नेहा ने  एक-दूसरे से अपने नम्बर एक्स्चेंज किए और इसके बाद उनकी बातें शुरू हो गयी.

6 /8

स्नेहा उस समय अपनी मास्टर्स की डिग्री पूरी कर अमेरिका से भारत आई थी लेकिन वह अल्लू को जानती थी क्योंकि उस समय तक अल्लू साउथ सिनेमा में नाम बना चुके थे.

7 /8

शुरू में अल्लू के घर वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे लेकिन बहुत मनाने पर उनके पिता ने स्नेहा के पिता को शादी का प्रस्ताव दिया लेकिन स्नेहा के घर वालों ने प्रस्ताव ठुकरा दिया था.

8 /8

लेकिन इस जोड़े ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और आखिरकार अपने परिवार को मना लिया. 6 मार्च, 2011 को दोनों ने हैदराबाद में शादी कर ली. दंपति के दो बच्चे हैं, बेटा अयान और बेटी अरहा हैं.