Who Will Be New Pm of Bangladesh: बांग्लादेश का नया प्रधानमंत्री कौन होगा, ये सवाल हर कोई पूछ रहा है. शेख हसीना के PM पद से इस्तीफा देने के बाद आर्मी चीफ ने जल्द ही अंतरिम सरकार का गठन करने की बात कही थी. इसके लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी.
नई दिल्ली: Who Will Be New Pm of Bangladesh: बांग्लादेश में प्रधानमंत्री पद के तीन प्रमुख दावेदार हैं. इनमें से एक नॉबेल शांति पुरस्कार के विजेता भी हैं. एक पूर्व प्रधानमंत्री का नाम भी रेस में चल रहा है. नए प्रधानमंत्री के कंधों पर देश के हिंसक माहौल को शांत करने की जिम्मेदारी भी होगी.
बांग्लादेश में शेख हसीना के PM पद से इस्तीफा देने के बाद जल्द ही अंतरिम सरकार का गठन हो सकता है. बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने भरोसा दिया है कि सभी दलों के साथ एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी. इसमें देश के अगले प्रधानमंत्री का नाम तय हो सकता है. फिलहाल के राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए प्रधानमंत्री की रेस में 3 नाम सबसे आगे हैं. आइए, इनके बारे में जानते हैं.
खालिदा जिया पहले भी देश की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं. उनके पति जियाउर रहमान साल 1977 से 1981 तक बांग्लादेश के राष्ट्रपति रह चुके हैं. जिया की सियासी पारी उनके पति की हत्या हो जाने के बाद से शुरू हुई थी. 1978 में जिया नेबांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी बनाई. साल 1991 में खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. 2001 से 2006 तक वे दूसरी बार पीएम रहीं. भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते 2018 में उन्हें जेल हो गई. लेकिन अब उन्हें रिहा करवा लिया गया है. इनका स्टैंड भारत विरोधी रहा है.
मोहम्मद यूनुस का बांग्लादेश के नामी अर्थशास्त्री और बैंकर हैं. वे सिविल सोसायटी के नेता हैं. मो. यूनुस ने 2006 में ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना की थी. इसके लिए उन्हें साल 2006 में नोबेल पुरस्कार भी मिला था. 2009 में उन्हें प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम मिला. 2010 में उन्हें कांग्रेसनल गोल्ड मेडल भी मिला. उन्होंने चटगांव यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की थी. फिर वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में PhD की. साल 2007 में नागरिक शक्ति नाम की राजनीतिक पार्टी बनाई. उन्हें श्रम कानून के उल्लंघन के लिए 6 माह की सजा सुनाई थी.
तारिक रहमान पूर्व PM खालिदा जिया के बेटे हैं. वे BNP पार्टी के एक्टिंग चीफ हैं. उन पर भी अपनी मां की तरह कई मुकदमे चल रहे हैं. उन्हें उमर कैद तक की सजा सुनाई गई थी. वे फिलहाल देश से बाहर हैं, लेकिन जल्द वापसी कर सकते हैं. तारिक के पिता भी राष्ट्रपति रह चुके हैं.
बांग्लादेश में हिंदू आबादी पर हमले होने की सूचना भी आई है. देश के कई प्रमुख हिंदू मंदिरों पर भी हमले हुए हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें हिंदू महिलाएं मदद के लिए गुहार लगा रही हैं. बता दें कि बांग्लादेश में लंबे समय से हिंदुओं की आबादी घटती जा रही है.