बॉलीवुड हसीनाओं को पसंद है Shimmery ड्रेस

बॉलीवुड हसीनाओं का फैशन आसमान छू रहा है. इस बीच पिछले कुछ समय से अवॉर्ड शो से लेकर हर जगह एक्ट्रेस shimmery ड्रेस में नजर आ रही है. चाहे करीना कपूर हो, प्रियंका चोपड़ा हो यानी मलाइका अरोड़ा हर किसी ने इस लुक को अपनाते दिख रहे हैं.

1 /12

बॉलीवुड हसीनाएं ट्रेंड को काफी फॉलो करती हैं लेकिन पिछले कुछ समय से Shimmery dress का ट्रेेंड लगातार चलता जा रहा है और यही वजह है कि एक्ट्रेस बिना सोचे इसे कैरी करती हैं. कटरीना कैफ भी कई दफा Shimmery dress में नजर आ चुकी हैं.

2 /12

दिशा पटानी काफी स्टाइलिश है और यही वजह है कि जब भी वह कुछ पहनती हैं तो लोगों का ध्यान अपनी ओर जरूर खींच ले जाती हैं.

3 /12

कबीर सिंह एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को लोग काफी पसंद करते हैं. और Shimmery dress में कियारा ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी.

4 /12

Shimmery dress  में पति, पत्नी और वो एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने काफी सुर्खियां बटोरी.

5 /12

खूबसूरत अभिनेत्री कृति सेनन ट्रेंड को काफी फॉलो करती हैं.

6 /12

Shimmery dress में जैसे ही जैकलीन फर्नाडिंस निकली हर कोई उनका कायल हो गया.

7 /12

करीना कपूर खान Shimmery साड़ी से लेकर गाउन तक में जलवे बिखेरती रहती हैं.

8 /12

Shimmery dress में दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कई दफा आग लगा चुकी हैं.

9 /12

मलाइका जहां भी जाती है. अपने लुक से हर किसी को दिवाना बना देती हैं, मलाइका को भी Shimmery dress काफी पसंद है.

10 /12

गोल्डन कलर के इस Shimmery गाउन में दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

11 /12

स्टाइलिश प्रियंका भी कई दफा Shimmery dress में नजर आती हैं.

12 /12

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को भी Shimmery dress में कई बार देखा जा चुका है.