श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) यानी छोटे पर्दे की प्रेरणा के नाम से जाने जानी वाली अदाकारा की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) बड़े पर्दे से अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही है. पलक भी अपनी मां की तरह बेहद खूबसूरत हैं पर वह काफी बोल्ड व ग्लैमरस भी हैं.
टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता (Shweta Tiwari) तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. श्वेता ने पहले ही साफ कर दिया था कि पलक फिल्मों से अपना डेब्यू करेंगी.
पलक (Palak Tiwari) फिल्म ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. फिल्म में उनके साथ विवेक ओबरॉय नजर आएंगे.
फिल्म का मोशन पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है. इससे पहले भी फिल्म से जुड़ी पोस्टर लॉन्च की गई थी. पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट से खुद भी इसे शेयर किया है.
फिल्म को विशाल मिश्रा डायरेक्ट करेंगे. वहीं मंदिरा एंटरटेनमेंट और ऑबरॉय मेगा एंटरटेन एसोसिएशन बैनर तले ये फिल्म प्रोड्यूस की जाएगी.
फिल्म में पलक (Palak Tiwari) रोजी के किरदार में नजर आएंगी जो कि एक मिस्ट्री गर्ल हैं.
फिल्म हॉरर थ्रिलर फ्रेंचाइजी गुरुग्राम की सच्ची कहानियों पर आधारित है.
पलक (Palak Tiwari) सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के दिलों पर राज करती हैं और उनकी फैन फॉलोविंग भी काफी ज्यादा है
पलक तिवारी (Palak Tiwari) अकसर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करती हैं, जो खूब सुर्खियां बटोरती हैं.