बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. हर बड़ा निर्माता-निर्देशक आलिया के साथ काम करना चाहते हैं और आलिया फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त भी चल रही हैं, लेकिन जो सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है, वह है आलिया और रणबीर कपूर की शादी की खबरें. आपको शायद ही पता हो कि रणबीर पहले नहीं हैं जिसके साथ आलिया का नाम जुड़ा है. इससे पहले भी आलिया ने कई लड़कों को डेट किया है.
बीते दिन बॉलीवुड डीवा आलिया ने अपना 27वां जन्मदिन मनाया. आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ था.
आलिया अपने कंधों पर फिल्म हिट कराने का दम रखती हैं. साल 2018 में रिलीज हुई उनकी फिल्म राज़ी ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. ये एक महिला प्रधान फिल्म थी.
आलिया भट्ट 15 साल की थीं तो उनका रणबीर कपूर के साथ पहली फिल्म 'बालिका वधू' के लिए स्क्रीन टेस्ट हुआ था. आज रणवीर कपूर से उनकी शादी के चर्चे होते हैं.
आलिया को बच्चे बेहद पसंद हैं. जब वह 25 साल की थीं तभी से उन्होंने अपने बच्चों के नाम सोचने शुरु कर दिए थे.
आलिया स्वीकार करती हैं कि उनका आत्मविश्वास बेहद कमजोर है. वह बेहद जल्दी तनाव में आ जाती हैं.
आलिया भट्ट अपने आप को पूरी तरह अनुशासित रखने में यकीन रखती हैं. उन्होंने पहला डिजाइनर कपड़ा अपनी कमाई से खरीदा था.
आलिया एक फिल्मी खानदान से आती हैं. लेकिन वह रईसजादों की तरह कभी बिगड़ैल नहीं रहीं. महेश भट्ट जैसे मशहूर फिल्मकार की बेटी होने के बावजूद वह बेहद डाउन टू अर्थ हैं.
आलिया के पिता महेश भट्ट ने बताया था कि मुंबई शहर में भारी तनाव के बीच उन्होंने प्रेग्नेंट वाइफ सोनी राजदान को हॉस्पिटल लेकर गए थे. जिसके बाद आलिया का जन्म हुआ.
आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था. उसी साल आलिया के जन्म से दो दिन पहले 13 मार्च को मुंबई में सीरियल धमाके हुए थे.
महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट कभी भी अपने पापा महेश भट्ट की फिल्मों से बॉलीवुड में डेब्यू नहीं करना चाहती थीं.
आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं. आलिया न सिर्फ रणबीर के साथ बल्कि उनके परिवार के साथ अक्सर दिखाई देती हैं.
आलिया का नाम उनके बचपन का प्यार रमेश दुबे के साथ भी जुड़ चुका है. उस समय आलिया महज कक्षा 6वीं में थीं.
इसके बाद आलिया का नाम अली दादरकर के साथ भी जुड़ा. अली आलिया के कक्षा 8 वीं के ब्वॉयफ्रेंड थे.
आलिया भट्ट ने बतौर लीड एक्ट्रेस 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से 2012 में बॉलीवुड में डेब्यू किया.
आलिया भट्ट का नाम उनके 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी जोड़ा जा चुका है.
एक बाल कलाकार के रूप में आलिया भट्ट ने 1999 में फिल्म 'संघर्ष' में काम कर चुकी हैं.
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में काम करने के लिए आलिया ने तीन महीने में 16 किलो वजन कम किया था.
2014 में फिल्म 'हाईवे' में आलिया ने पहली बार अपनी आवाज में गाना गाया. गाना 'सुहा साहा' को खुद आलिया ने गाया.
आलिया भट्ट पहले मांसाहारी थीं, लेकिन वर्ष 2015 में वह शाकाहारी बन गईं. इसके अलावा आलिया एक पशु प्रेमी भी हैं, और वह PETA (संस्था) के लिए बेघर जानवरों की सहायता के लिए जागरूकता अभियान में सहयोग करती हैं.