इस तरह से फैमिली के साथ और खुद के साथ टाइम बीता रहे हैं स्टार्स

21 दिनों के इस लंबे लॉकडाउन के बीच स्टार अपनी फैमिली और खुद के लिए टाइम निकाल पाए हैं. इस टाइम का उपयोग कुछ नई चीजों को सीखने में दे रहे हैं तो कुछ परिवार को.

1 /6

अनुष्का व विराट एक-दूसरे के साथ क्वारनटीन का समय बीता रहे हैं. इस दौरान दोनों साथ में फैंस के साथ तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं.

2 /6

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान क्वारनटीन का समय मैकअप क्लासेस में दे रही है. सुहाना खुद से मैकअप करना सींख रही हैं.

3 /6

कटरीना कभी किताबें, कभी गिटार के साथ तो कभी वीडियो कॉल कर अपना समय बीता रही हैं.

4 /6

सोनम कपूर पति आनंद अहूजा के साथ समय बीता रही हैं.

5 /6

पूजा हेगड़े गिटार के साथ अपना समय बीता रही हैं.

6 /6

नील नितिन मुकेश अपनी बेटी के साथ मस्ती करते देखे जा रहे हैं.