फिल्म 'Thor' की एक्ट्रेस का ऐसा रूप देखा नहीं होगा आपने

नताली पोर्टमैन एक एक्ट्रेस और फिल्ममेकर हैं.  पोर्टमैन हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं लेकिन पोर्टमैन को  फिल्म थोर के बाद हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस के तौर पर पूरी दुनिया में जाने जाना लगा.

1 /10

नताली पोर्टमैन एक फिल्ममेकर और एक्ट्रेस हैं. नताली के पास इजराइली और अमेरिकन नागरिकता है.

2 /10

पोर्टमैन ने किशोरावस्था में ही अभिनय की शुरुआत कर दी थी. नताली को ब्लॉकब्सटर में मानसिक रूप से पीड़ित महिला के किरदार के लिए कई अवॉर्ड मिले. 

3 /10

नताली पोर्टमैन को स्वतंत्र फिल्मों के लिए एकडमी अवॉर्ड और दो गोल्डन ग्लोबल अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

4 /10

पोर्टमैन ने महज 12 साल की उम्र में ही अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर दी थी. पोर्टमैन ने फिल्म द प्रोफेशनल से अपने फिल्मों में डेब्यू किया.

5 /10

पोर्टमैन ने अपना अंतरराष्ट्रीय थिएटर डेब्यू 1998 में फिल्म द डेयरी ऑफ अ यंग गर्ल से किया. 

6 /10

द डेयरी ऑफ अ यंग गर्ल से पोर्टमैन को ग्लोबल पहचान मिली. 1999 में स्टार वॉर में निभाई गई अमिडाला की भूमिका के लिए पोर्टमैन को पूरी दुनिया ने पहचाना.  

7 /10

2004 में पोर्टमैन को बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए अकडमी अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया. इसके साथ ही क्लोजर में वेश्या की भूमिका निभाने के लिए पोर्टमैन को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से नवाजा गया.

8 /10

2010 में ब्लैक स्वॉन  के लिए पोर्टमैन को अकाडमी अवॉर्ड के बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया.

9 /10

No Strings Attached (2011) से पोर्टमैन को अलग तरह की किरदारों के लिए भी जाना जाने लगा.

10 /10

नताली को थोर फिल्मों में निभाए जाने वाले रोल jane foster के नाम से भी जाना जाता है.