IND vs BAN Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच चल रहा है. चेन्नई में मैच के दौरान ऋषभ पंत और बांग्लादेश के खिलाड़ी लिट्टन दास के बीच बहस हो गई. आइए, जानते हैं कि वह क्या वजह रही जिस पर दोनों खिलाड़ियों में नोकझोंक हुई.
IND vs BAN Test Match: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. इसी बीच बांग्लादेश के खिलाड़ी लिट्टन दास का ऋषभ पंत से हुआ विवाद चर्चा में है.
भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का विकल्प चुना. लंच ब्रेक के पहले सेशन तक ही भारत की स्थिति बेहद खराब हो गई. तीन दिग्गज बल्लेबाज आउट हो गए. इनमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल शामिल हैं.
इसी मैच के दौरान भारत के खिलाड़ी ऋषभ पंत और बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास के बीच बहस हो गई. ये नोक झोंक तब हुई, जब यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत टीम इंडिया की ओर से पिच पर पारी संभाले हुए थे.
हुआ यूं कि यशस्वी जायसवाल ने एक शॉट मारा, इस पर रन लेने के दौरान लिट्टन दास ने की तरफ थ्रो किया. गेंद पंत को लग सकती थी, लेकिन नहीं लगी. फिर पंत ने दास की तरह देखते हुए कहा- उसको फेंको ना, मुझे क्यों मार रहे हो.
बता दें कि ऋषभ पंत की वापसी दो साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है. कार एक्सीडेंट के बाद पंत के चाहने वाले उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे, अब जाकर उनका वेट ओवर हुआ है.
गौरतलब है कि हसन महमूद ने टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल का विकेट लेकर बांग्लादेश की टीम को फिलहाल के लिए कंफर्टेबल स्थिति में ला दिया है.