शशि कपूर (Shashi Kapoor) एक ऐसा नाम जिसने अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया है. फिल्मों में सुपरहिट रहें शशि कपूर की लव स्टोरी भी हर किसी के लिए एक मिसाल है.
शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने फिल्मों में काम करने से पहले थिएटर में काम करते थे. भाई राज कपूर और शम्मी कपूर उस समय बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक थे लेकिन शशि कपूर पहले थिएटर में काम करना चाहते थे. इसी थिएटर ने 18 साल के शम्मी को उनका जीवनभर का प्यार जो दिया था. शशि ने फेमस शेक्सपीयाराना इंटरनेशन कंपनी ज्वाइन किया और वहां नाटक करने लगे. इसी दौरान उनकी नजर एक लड़की पर पड़ी जो हमेशा आकर थिएटर में बैठा करती थी.
यह लड़की और कोई नहीं बल्कि शशि कपूर (Shashi Kapoor) की पत्नी जेनिफर केंडल (Jennifer Kendal) थी. शशि को जेनिफर से पहली नजर में ही प्यार हो गया था, हालांकि जेनिफर उम्र में शशि से पांच साल बड़ी थी और उस समय के लिए यह बड़ी बात थी. शशि काफी शर्मीले स्वभाव के थे और उनमें हिम्मत नहीं थी कि वह सीधे जाकर जेनिफर से बात करें. जेनिफर कोलकत्ता के फेमस शेक्सपीयाराना इंटरनेशनल थिएटर कंपनी के मालिक की बेटी थीं.
शशि (Shashi Kapoor) ने अपने कजिन की मदद से जेनिफर से बात तो की लेकिन उस समय दोनों में खास दोस्ती नहीं हो पाई. धीरे-धीरे शशि और जेनिफर (Jennifer Kendal) में ज्यादा बातें होने लगी और दोनों प्यार में आ गए. शशि का जेनिफर पहला प्यार थी, उससे पहले उनकी जिंदगी में कोई लड़की नहीं आई थी. खास बात तो यह है कि शशि का जेनिफर न सिर्फ पहला बल्कि आखिरी प्यार भी थी. शशि ने फिल्मों में एंट्री भी नहीं की थी लेकिन उन्होंने जेनिफर संग शादी का मन बना लिया. जेनिफर के पिता नहीं चाहते थे कि दोनों की शादी हो. लेकिन शशि के प्यार में पागल जेनिफर ने पिता का घर छोड़ शशि का हाथ थामा.
जब पृथ्वीराज कपूर को शशि (Shashi Kapoor) और जेनिफर (Jennifer Kendal) के बारे में पता चला तो उन्होंने दोनों को मुंबई बुलाकार 1958 में दोनों की शादी करवा दी. शशि कपूर की भाभी और शम्मी कपूर की वाइफ गीता बाली ने भी शशि का खूब साथ दिया. यह पहली बार था जब कपूर खानदान में कोई विदेशी बहू आई थी. लेकिन जिस तरह से जेनिफर ने परिवार को अनुशासित रूप से चलाया. शायद ही किसी और बहू ने घर को इस तरह से संभाला होगा.
कपूर खानदान की बहू और एक पत्नीधर्म निभाते हुए जेनिफर (Jennifer Kendal) ने शादी के बाद एक बेहतरीन अभिनेत्री होते हुए भी हमेशा के लिए अभिनय की दुनिया को अलविदा कर दिया. जेनिफर और शशि (Shashi Kapoor) एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. दोनों कपल के तीन बच्चे कुणाल कपूर, करन कपूर और संजना कपूर हैं.
जेनिफर शशि के हर फैसले में उनका साथ देती थी लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर थी. जेनिफर ने शशि का साथ बहुत जल्द ही छोड़ दिया. 1984 में वह कैंसर से ग्रसित हो गईं जिसके बाद शशि ने मुंबई से लेकर लंदन तक उनका इलाज करवाया लेकिन 1986 में जेनिफर ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
जेनिफर के निधन के बाद शशि कपूर बिलकुल टूट गए. शशि ने लोगों से मिलना-जुलना लगभग बंद सा कर दिया. यहीं नहीं दोस्तों और परिवारवालों के समझाने के बाद भी शशि कभी दोबारा शादी के लिए तैयार नहीं हुए. अपनी जिंदगी में एक्टर 28 साल तक जेनिभर के साथ रहें और 33 साल पूरी जिंदगी उनकी याद में गुजार दी. 2017 में शशि कपूर ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया.