Krishna Janmashtami 2024 Date: कृष्ण भक्तों के लिए कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व काफी बड़ा माना जाता है. इस दिन भगवान कृष्ण की पूजा होती है. उनके लिए व्रत रखा जाता है. यह साल के बड़े त्योहारों में से एक है. कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान लड्डू गोपाल को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग उपाय करते हैं.
Krishna Janmashtami 2024 Date: कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. भगवान कृष्ण के लिए इस दिन घर में खास पकवान बनते हैं. आइए, जानते हैं कि कृष्ण जन्माष्टमी कब है, इसका शुभ मुहूर्त क्या है?
कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भारत में उल्लसा के साथ मनाया जाता है. इस दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. जन्माष्टमी का त्योहार हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आता है. इस दिन कृष्ण जी की पूजा की जाती है, भगवान कृष्ण के अनन्य भक्त इस दिन व्रत भी रखते हैं.
इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को है. यह मध्यरात्री को 3 बजकर 39 मिनट पर शुरू हो जाएगी. ये अगले दिन 27 अगस्त रात 2 बजकर 19 मिनट तक रहेगी. 26 अगस्त, 2024 को ही जन्माष्टमी का व्रत रखा जाएगा.
जन्माष्टमी के दिन उपवास रखा जाता है, भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है. कृष्ण जी को हल्दी, दही, तेल और गंगाजल से स्नान करवाया जाता है. फिर उन्हें चंदन लगाया जाता है. इस दिन भगवान कृष्ण को खुश करने के लिए घर में शांति रखने के लिए श्रीमद्भागवत का पाठ भी किया जाता है.
26 अगस्त, 2024 को रात 12 बजकर 1 मिनट से लेकर 12 बजकर 45 मिनट तक शुभ मुहूर्त है. इसमें आप लड्डू गोपाल की पूजा कर सकते. इसी दौरान आप उन्हें झूला झुलाएं. आप उनका श्रृंगार-भोग भी कर सकते हैं.
आप जन्माष्टमी के दिन इन मंत्रों का भी उच्चारण कर सकते हैं, इससे कृष्ण जी प्रसन्न होंगे. ॐ देविकानन्दनाय विधमहे वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात/ओम क्लीम कृष्णाय नमः/गोकुल नाथाय नमः.