सी ग्रेड फिल्मों से मान्यता ने की थी करियर की शुरुआत, संजय दत्त से शादी के बाद बदली जिंदगी

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर्स को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे हैं. संजय ने न सिर्फ गर्लफ्रेंड की वजह से बल्कि अपनी शादी की वजह से खबरों में छाए रहे हैं. लेकिन जैसे ही उनकी जिंदगी में मान्यता की एंट्री हुई, संजय पूरी तरह बदल गए.

1 /6

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर्स को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे हैं. संजय ने न सिर्फ गर्लफ्रेंड की वजह से बल्कि अपनी शादी की वजह से खबरों में छाए रहे हैं. लेकिन जैसे ही उनकी जिंदगी में मान्यता की एंट्री हुई, संजय पूरी तरह बदल गए.

2 /6

मान्यता से शादी से पहले भी संजय दत्त दो बार शादी कर चुके थे. मान्यता से मिलने से ठीक एक साल पहले साल 2002 में दूसरी पत्नी रिया पिल्ले से तलाक हुआ था. तलाक के बाद भी संजय अपनी एक जूनियर आर्टिस्ट नाडिया दुरानी को डेट कर रहे थे. नाडिया भी संजू के नाम और फेम को एंज्वॉय कर रही थी. उधर मान्यता ने प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल से साल 2003 में बॉलीवुड में एंट्री ही किया था. इससे पहले मान्यता ने सी ग्रेड फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी.

3 /6

मान्यता एक मुस्लिम परिवार से थी और उनका असली नाम दिलनवाज शेख था लेकिन फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर सारा रख लिया था. इसके बावजूद फिल्म देशद्रोह में उनका नाम मान्यता था तो लोगों ने उन्हें उसी नाम से बुलाना शुरू कर दिया और आज दिलनवाज की जगह मान्यता के नाम से ही जानी जाती हैं.

4 /6

मान्यता और संजय की पहली मुलाकात उनकी फिल्म Lovers Like Us के राइट्स को लेकर हुई थी. संजय को मान्यता पहली ही मुलाकात में पसंद आ गईं और फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. एक तरफ संजय दत्त की गर्लफ्रेंड थी जो संजय के पैसे खर्च कर रही थी तो दूसरी तरफ मान्यता थी जो उनका ख्याल रखने लगी. यहां तक कि मान्यता संजय के फिल्म सेट पर उनके लिए खाना भी भेजा करती थी. मान्यता का केयरिंग नेचर देख संजय को भी उनसे प्यार हो गया.

5 /6

2006 में दोनों की शादी की खबरें भी आई लेकिन संजय ने इसे अफवाह बताया. संजय और मान्यता ने 2008 में हिंदू रिवाजों के अनुसार शादी रचाई. संजय की इस शादी से उनकी दोनों बहनें प्रिया दत्त और नम्रता दत्त नाराज थीं और कोई भी इसमें शामिल होने नहीं आई. लेकिन अपने प्यार से मान्यता ने सबका दिल जीत लिया.

6 /6

मान्यता ने हमेशा संजय का साथ दिया. साल 2013 में संजय को साढ़े तीन साल की जेल की सजा हुई. संजू के जेल जाने के बाद मान्यता ने अकेले दोनों बच्चों को संभाला. 25 फरवरी, 2016 में संजय को उनके अच्छे व्यवहार की वजह से अवधि पूरी होने से पहले ही रिहा कर दिया गया. जब संजय कैंसर से जूझ रहे थे उस समय भी मान्यता ने हिम्मत नहीं हारी और अकेले ही सबकुछ संभाला.