पीएम राहत कोष में लोग बढ़चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं. इस कड़ी में जहां बॉलीवुड सेलिब्रिटी खुलकर सामने आ रहे हैं वहीं भोजपुरी सिनेमा के स्टार्स ने भी अपना योगदान दिया है.
भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा आम्रपाली दुबे ने 2.5 लाख रुपये का सहयोग देने का ऐलान किया है.
आम्रपाली 1 लाख वह उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगी, 1 लाख रुपए बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष में और 50 हजार महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगी.
भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अपनी एक महीने की सैलरी डोनेट करेंगे. इसके साथ ही अपनी एक फिल्म की कमाई भी पीएम रिलीफ फंड में देंगे.
इसके अलावा निरहुआ ने मजदूरों और फिल्म जगत से जुड़े छोटो कर्मचारियों को राशन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है.
रवि किशन ने अपनी 1 महीने की सैलरी पीएम रिलीफ फंड में दान की है.
इसके साथ ही रवि किशन भोजपुरी फिल्म जगत के कामगारों को राशन सामग्री दे रहे हैं.
भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह ने बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख का चेक दिया है.
अक्षरा सिंह ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी.
उत्तर प्रदेश के 20 गांव में कम्पनी फेयर डील के माध्यम से मास्क ,सैनेटाइजर और भोजन पैकेट का वितरण कराया है.
शुभी शर्मा ने पैसे देने के बजाय सीधे जनता को मास्क उपलब्ध करवाएं ताकि वो इस बीमारी से बच सके.