एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) इन दिनों काफी चर्चा में है पहले तो सना ने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह सबको चौंका दिया और अब गुजरात के मुफ्ती अनस से शादी करने के बाद सना सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन इन सबके बीच कुछ लोग सना की तुलना सोफिया हयात (Sofia Hayat) से कर रहे हैं.
एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) इन दिनों काफी चर्चा में है पहले तो सना ने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह सबको चौंका दिया और अब गुजरात के मुफ्ती अनस से शादी करने के बाद सना सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन इन सबके बीच कुछ लोग सना की तुलना सोफिया हयात (Sofia Hayat) से कर रहे हैं.
बता दें कि सोफिया हयात (Sofia Hayat) एक मॉडल व सिंगर है जो अपनी बोल्ड फोटोज व वीडियोज के लिए जानी जाती हैं. सोफिया को कई फिल्मों में भी देखा गया है.
सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने 2016 में ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह नन बन गई थीं जिसने सबको चौंका दिया था.
करीब 18 महीने बाद सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने दुबारा से ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा और उन्होंने शादी कर ली
सोफिया हयात (Sofia Hayat) इसके बाद से खुद को मदर सोफिया बताते हुए भी अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कर रही हैं. इतना ही नहीं सोफिया अपने पति के साथ भी बोल्ड फोटोज शेयर कर चुकी हैं
लेकिन खुद से सना खान की तुलना पर सोफिया ने कहा है कि 'मैं सना खान के साथ अपनी तुलना से तंग आ गई हूं. कुछ लोगों को पता नहीं क्या हो गया है. उन्हें लगता है कि आध्यात्म का सिर्फ कपड़ों से लेना-देना है! जब मैं नन थी तो मैंने 18 महीनों तक सेक्स नहीं किया था.' इसके साथ ही सोफिया ने एक वीडियो शेयर कर सना खान को सपोर्ट किया है.