ब्लैक लवर्स कर सकती हैं प्रियंका चोपड़ा के इन स्टाइल को फॉलो

प्रियंका चोपड़ा को कुछ सालों से बॉलीवुड फिल्मों में ज्यादा सक्रिय नहीं देखा जा रहा है पर देसी गर्ल का जलवा सोशल मीडिया पर छाया रहता है.

1 /10

किसी भी इवेंट या पार्टी में जाओ और कुछ न समझ आए तो उस समय ब्लैक रंग की ड्रेस ही समझ में आती है. आज प्रियंका चोपड़ा की 10 ब्लैक आउटफिट देगें आपको ब्लैक कलर को कैसे और अच्छे तरह से पहनकर बाहर निकलें.

2 /10

प्रियंका चोपड़ा को स्टाइल डीवा कहा जाता है क्योंकि वह हर बार कुछ अलग ट्राई करती दिखती हैं.

3 /10

प्रियंका को भले आपने कई दफा ब्लैक आउटफिट में देखा होगा. चाहे वो कैजुअल वियर में हो या किसी हॉट सी गाउन में.

4 /10

सभी लड़कियों की तरह हमारी देसी गर्ल भी ब्लैक कलर की दिवानी है. यहीं वजह है कि वह अक्सर इवेंट या किसी अवॉर्ड शो में ब्लैक पहने दिखती हैं.

5 /10

अगर आप भी ब्लैक लवर हैं तो बिना सोचे आप प्रियंका के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं.

6 /10

ब्लैक एक ऐसा कलर है जो किसी भी इवेंट में चार चांद लगा देता है जिसे ज्यादातर लोग पसंद भी करते हैं.

7 /10

ब्लैक को सदाबहार कलर भी कहा जाता है क्योंकि यह पूरे साल ट्रेंड में रहता है.

8 /10

प्रियंका के इस ब्लैक कलर के प्यार को सालों से देखा जा रहा है. 

9 /10

ब्लैक और प्रियंका का रिश्ता अक्सर देखने को मिल जाता है, प्रियंका कैजुअल लुक से लेकर पार्टी लुक के लिए भी ज्यादातर ब्लैक कलर की आउटफिट में ही नजर आती हैं.

10 /10

प्रियंका को आप अलग-अलग तरह की ड्रेस के लिए भी फॉलो कर सकते हैं.