मीरा से 7 घंटे बातें कर शाहिद ने बना लिया था शादी का मन

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के परफेक्ट कप्लस में से एक हैं. 7 जुलाई के ही दिन शाहिद और मीरा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए थे. आज हम बात करेंगे दोनों की लव स्टोरी की.

1 /5

शाहिद से पहली बार मीरा 16 साल की उम्र में मिली थी लेकिन उस समय वह काफी छोटी थी. मीरा और शाहिद अक्सर फैमिली फक्शन में मिलते रहते थे.

2 /5

शाहिद ने मीरा से शादी के लिए प्रपोज करने से पहले महज 4-5 बार ही मिले थे.

3 /5

मीरा 20 साल की थी जब शाहिद को मीरा से प्यार हो गया था. दोनों किसी दोस्त के फॉर्म हाउस पर मिले और दोनों ने करीब 7 घंटे तक एक-दूसरे से बातचीत की.  

4 /5

शाहिद को मीरा की आंखे देखकर लगा कि यह वहीं लड़की है जिससे वह शादी कर सकते हैं.

5 /5

लेकिन शाहिद ने दूसरे पल यह भी सोचा कि यह महज 20 साल की है और शाहिद मीरा से करीब 12 साल बड़े हैं.  पर दोनों ने एक-दूसरे को समय दिया और 7 जुलाई, 2014 को शादी कर ली. मीरा और शाहिद ने यह चीज तो बता दी कि प्यार में उम्र और क्षेत्र कोई मायने नहीं रखता. कम उम्र में शादी कर के मीरा शाहिद को पूरा सर्पोट करती नजर आईं और आज दोनों के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं.