भारतीय साउथ फिल्मों में अभिनय करने वाली अभिनेत्री नयनतारा बेहद हॉट और खुबसूरत हैं. नयनतारा ने अपने अभिनय से दक्षिण फिल्मो में काफी लोकप्रियता हासिल की है और आज साउथ की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं.
भारतीय साउथ फिल्मों में अभिनय करने वाली अभिनेत्री नयनतारा बेहद हॉट और खुबसूरत हैं. नयनतारा ने अपने अभिनय से दक्षिण फिल्मो में काफी लोकप्रियता हासिल की है और आज साउथ की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं.
2011 में फिल्म श्री राम राज्यम में सीता के अभिनय के लिए नयनतारा को सर्वश्रेष्ठ तेलुगू अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.
इसके अलावा नयनतारा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नंदी पुरस्कार से नवाजा गया था.
नयनतारा साउथ की टॉप एक्ट्रेस हैं.
2011 में नयनतारा ने चेन्नई में ईसाई धर्म को छोड़कर आर्य समाज के मंदिर में हिंदू धर्म अपना लिया.
नयनतारा ने उसके बाद अधिकारिक तौर पर अपना नाम नयनतारा रख लिया.
नयनतारा का नाम पहले डायना मरियम कुरियन था.
2003 में मलयालम फिल्म मनासीनाकाड़े से नयनतारा ने अभिनय करियर की शुरुआत की.
2005 में नयनतारा ने अय्या से तमिल फिल्मों में कदम रखा.
तेलुगू और तमिल फिल्मों में नाम ने के बनाने के बाद नयनतारा ने 2010 में फिल्म सुपर से कन्नड़ फिल्म में शुरुआत की.
नयनतारा ने फिल्म डायरेक्टर और एक्टर सिलांबरसन राजेंदर को कई सालों तक डेट किया लेकिन 2006 में नयनतारा ने अपने ब्रेकअप की पुष्टि की.
नयनतारा फिल्म डायरेक्टर व डांसर प्रभू देवा को डेट कर चुकी हैं. नयनतारा रिश्ते को लेकर इतनी गंभीर थी कि उन्होंने प्रभू देवा के नाम का टैटू भी करवा रखा था.
पर लगभग 4 साल तक डेट करने के बाद दोनों अलग हो गए. 2012 में नयनतारा और प्रभू देवा का ब्रेकअप हुआ था.
नयनतारा को श्यामप्रसाद की मशहूर फिल्म ‘इलैक्ट्रा’ के लिए काफी सराहना मिलीं.
फिल्मों के अलावा नयनतारा कई ब्रांड के लिए ब्रांड अंबेसडर भी बन चुकी हैं और प्रसिद्ध मैगजीन के लिए शूट भी करवा चुकी हैं.