जहां पूरे हफ्ते अदाकाराओं को इंडियन लुक में देखा गया तो वहीं कई अदाकाराओं ने वेस्टर्न लुक में जमकर तारीफें बटोरी. पूरे हफ्ते इंडियन और वेस्टर्न लुक का चलन चलता रहा.
सारा अली खान को कैजुअल लुक और कुर्ती में अक्सर देखा जाता है. सारा चिकन व कॉटन के कुर्तियां खूब पहनती हैं और उसमें वह बेहद प्यारी दिख रही थी.
फिल्म पंगा के प्रमोशन को लेकर कंगना ने यह साड़ी पहनी जिसे देेखकर लोगों की नजर कंगना से हट नहीं रही थी.
जाह्नवी कपूर को अक्सर ऐसे कॉटन कुर्ती में देखा जाता है जिनमें वह काफी खूबसूरत लगती हैं.
दिशा पटानी के इस डेनिम लुक को लोगों और फैशन स्टाइलिश ने काफी पसंद किया.
अगली गॅलरी