श्रीदेवी ने मिथुन चक्रवर्ती से कर ली थी गुपचुप शादी

श्रीदेवी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं. श्रीदेवी ने 3 दशकों तक फिल्मों में काम किया और राज किया. लेकिन आज हम आपको उनसे जुड़ी ऐसी बात बताएंगे जो शायद आप नहीं जानते होंगे.

1 /10

श्रीदेवी का जन्म के समय नाम श्रीअम्मा यंगेर अय्यपन रखा गया था.

2 /10

श्रीदेवी ने 1967 में थिरुमुघम की फिल्म 'थुनाईवन' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और उस समय वह महज 4 साल की थीं.

3 /10

श्रीदेवी ने बॉलीवुड में 1975 में फिल्म 'जूली' से बतौर बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की.

4 /10

1979 में हिन्दी फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म 'सोलवां सावन' में नजर आईं.

5 /10

श्रीदेवी को फिल्म 'हिम्मतवाला' से पहचान मिली.

6 /10

जानकर हैरानी होगी कि महज 13 साल की उम्र में श्रीदेवी ने तमिल फिल्म 'मोन्दरु मूडीचु' में रजनीकांत की सौतेली मां का अभिनय किया था.

7 /10

खबरों की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी ने गुपचुप शादी कर ली थी लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए. 

8 /10

श्रीदेवी ने अपने करियर में हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया.

9 /10

श्रीदेवी को हिंदी बोलने में दिक्कत होती थी इसलिए शुरुआती फिल्मों में नाज और फिल्म 'आखिरी रास्ता' में एक्ट्रेस रेखा ने डब किया था. श्रीदेवी ने पहली बार फिल्म 'चांदनी' में अपनी आवाज दी थी.

10 /10

2013 में भारत सरकार ने श्रीदेवी को चौथे उच्चतम नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा था.