Hathras Case में CM Yogi का बड़ा बयान, सूबे में जातिगत दंगे की हो रही है साजिश

हाथरस मामले (Hathras Case) को लेकर सभी राजनीतिनक पार्टियों ने अपने स्तर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने चुप्पी तोड़ते हुए विपक्ष को करारा जवाब दिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 4, 2020, 09:48 PM IST
    • सीएम ने रविवार को अमरोहा जिले की नौगवां सादात सीट के भाजपा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद किया.
    • उन्होंने कहा कि दंगों की आड़ में विपक्ष को सियासी रोटियां सेंकने का मौका मिलेगा और विकास रुकेगा.
Hathras Case में CM Yogi का बड़ा बयान, सूबे में जातिगत दंगे की हो रही है साजिश

लखनऊः Hathras Case अब पूरी तरह से सियासी हो चला है. एक बिटिया की चीख, पीड़िता का दर्द और एक लड़की की अस्मत पीछे रह गई, राजनीति आगे आ गई. सभी दल एक-एक कर के इस मुद्दे को जिस तरह से  हवा दे रहे हैं और तमाम तरह के ऑ़डियो-वीडियो जो सामने आ रहे हैं, उसने साबित किया है कि राजनेताओं के लिए यह मामला गौड़ हो गया, राजनीति मुखर हो गई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस बात को स्वीकार किया है. 

बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद किया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अमरोहा जिले की नौगवां सादात सीट के भाजपा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद किया.  इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग़ो को विकास अच्छा नहीं लग रहा है. ये लोग देश में और प्रदेश में जातीय और सांप्रदायिक दंगा भड़काना चाहते है.

उन्होंने कहा कि इस दंगे में विकास रुकेगा और उन्हें रोटियां सेकने का मौक़ा मिलेगा. यही सोचकर वो षड्यंत्र रचते रहते हैं.

CM ने दिया विपक्ष को करारा जवाब
हाथरस मामले (Hathras Case) को लेकर सभी राजनीतिनक पार्टियों ने अपने स्तर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने चुप्पी तोड़ते हुए विपक्ष को करारा जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि दंगों की आड़ में विपक्ष को सियासी रोटियां सेंकने का मौका मिलेगा और विकास रुकेगा. इसलिए विपक्षी दल नित्य नए षड्यंत्र करते रहते हैं.  मुख्यमंत्री ने कहा, हमें साजिशों के प्रति सतर्क रहते हुए विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाना है. 

उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा की
मुख्यमंत्री ने इस दौरान उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी की. उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों को जीत का मंत्र भी दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण इस बार का चुनाव बिल्कुल अलग तरह का होगा. बड़ी सभाएं नहीं होंगी.

लिहाजा सारा फोकस 100 प्रतिशत बूथों के गठन और चार-पांच की टोलियां बनाकर घर-घर गहन जनसंपर्क करने पर होना चाहिए. केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनहित के जो कार्य किए हैं, उन्हें जनता को बताना होगा.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -

ट्रेंडिंग न्यूज़