राहुल गांधी और शी जिनपिंग में क्या रिश्ता है? जानिए यहां

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी माता जी मैडम सोनिया गांधी के साथ आखिरकार चीन का कौन सा रिश्ता है जो उन्हें अपने ही देश की सरकार का दुश्मन बना देता है? जानिए यहां

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 24, 2020, 01:41 PM IST
    • कांग्रेस और चीन का "ये रिश्ता क्या कहलाता है?"
    • राहुल गांधी और शी जिनपिंग के बीच कौन सा समझौता?
    • कांग्रेस को अपनी सरकार और सेना पर भरोसा नहीं
    • राहुल-प्रियंका-सोनिया और चीन के बीच कौन सी डील?
राहुल गांधी और शी जिनपिंग में क्या रिश्ता है? जानिए यहां

नई दिल्ली: कांग्रेस राज में कैसे पाकिस्तान और चीन ने भारत की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा किया. इस बात को आज बीजेपी उठा रही है. पाकिस्तान और चीन को लेकर राहुल गांधी के आरोपों का बीजेपी अध्यक्ष के बाद जे पी नड्डा के बाद आज संबित पात्रा ने करार जवाब दिया. इस बीच हम भी कुछ पुराने पन्नों को पलटकर राहुल गांधी की सच्चाई आपको समझाते हैं.

राहुल-जिनपिंग में क्या रिश्ता?

साल 2008: सोनिया-राहुल-जिनपिंग की मौजूदगी कांग्रेस-CPC में समझौता- सूत्र

साल 2017: राहुल-प्रियंका की डोकलाम विवाद के वक्त चीन के राजदूत से मुलाकात

साल 2018: राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान चीन के नेताओं से मिले

साल 2020: अधीर रंजन चौधरी ने चीन को कहा जहरीला सांप, कांग्रेस बोली- निजी बयान

कांग्रेस पार्टी और जिनपिंग में आखिरकार कौन सा रिश्ता है, जो कांग्रेस पार्टी चीन की जिनपिंग सरकार को कोसने के बजाय अपने ही देश की सरकार पर आरोप लगाकर अपनी सियासत चमकाने की कोशिश में जुटी हुई है. अब आपको बताते हैं कि सेना पर राहुल और उनकी कांग्रेस ने कब-कब सवाल उठाया?

सेना पर राहुल के कब-कब सवाल?

1. पुलवामा हमला 

  • 'आतंकी हमले से किसे ज्यादा फायदा हुआ?'
  • 'आतंकी हमले की जांच से क्या निकला?'
  • 'सुरक्षा में चूक के लिए किसकी जवाबदेही तय हुई?'

2. सर्जिकल स्ट्राइक

  • 'शहीदों के खून की दलाली कर रहे हैं आप (पीएम मोदी)' 
  • 'सीमा पर जो जवान शहीद हुए हैं उनके खून के पीछे छिपे हैं'

3. एयर स्ट्राइक

  • 'मोदी जी क्या बारिश में सभी विमान रडार से गायब हो जाते हैं?'
  • 'क्या आंधी-तूफान में पूरे हवाई जहाज रडार से बाहर हो जाते हैं?'

4. 'डॉग स्क्वॉयड'

  • 2019 में कुत्ते की फोटो ट्वीट कर सेना और योग का मजाक उड़ाया

यही वजह है कि कांग्रेस ने जब भारत चीन सीमा विवाद और कोरोना को लेकर सियासी दुकान सजाई तो भाजपा ने एक के बाद एक करके करारा जवाब देने शुरू कर दिया. संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी भ्रम फैला रहे हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस राजनीति कर रही है. कांग्रेस शासन में चीन-पाकिस्तान ने भारत की काफी जमीन हड़प ली थी.

यहां पर आपको ये भी जानने की आवश्यकता है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी वाली कांग्रेस ने कब-कब भारतीय सेना के शौर्य को कटघरे में खड़ा किया और उसे सियासी रंग देने की हिमाकत की है.

सेना पर राहुल के 'आघात'

दिसंबर, 2018: निजी फायदे का आरोप

  • मोदी सरकार सेना को निजी फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही हैं

1 दिसंबर, 2018: मोदी सेना

  • मोदी ने सेना को राजनीतिक संपत्ति बना दिया

फरवरी, 2019: श्रद्धांजलि के दौरान फोन

  • पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि के समय मोबाइल फोन पर व्यस्त

जून, 2019: शौर्य का अपमान

  • सेना की तारीफ पर सोनिया गांधी को मेज थपथपाने से रोका

फरवरी, 2020: शहादत में फायदा

  • पुलवामा हमले से सबसे ज़्यादा फायदा किसे मिला?

सत्ता से दूर होकर कांग्रेस पार्टी में काफी खलबली मच गई है. यही वजह है कि बार-बार वो दुश्मन देश को कोसने के बजाय अपने ही देश की सरकार और सेना पर सवाल उठा देते हैं. भाजपा ने इसी लिए शायद इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस पार्टी के परिवारवाद को देश ने अब नकार दिया है.

इसे भी पढ़ें: "कांग्रेस ने देश की जमीन का सौदा किया, दुश्मन को 78 हजार वर्ग किलोमीटर दे दिया"

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के परिवारवाद पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का निशाना, जमकर सुनाई खरी-खोटी

ट्रेंडिंग न्यूज़