अनिल कपूर ने इस वजह से श्रीदेवी के साथ 'चांदनी' करने से किया था इनकार, अब खुला राज

सुपरहिट फिल्म 'चांदनी' को डायरेक्टर यश चोपड़ा ने ऋषि कपूर से पहले अनिल कपूर को ऑफर किया था लेकिन अनिल ने इस फिल्म को करने से उस वक्त इनकार कर दिया था. 

Written by - Zee News Desk | Last Updated : Aug 10, 2018, 03:16 PM IST
अनिल कपूर ने इस वजह से श्रीदेवी के साथ 'चांदनी' करने से किया था इनकार, अब खुला राज

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की उम्र अब 61 साल हो चुकी है लेकिन आज भी भरपूर एनर्जी के साथ अपने काम से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. हाल ही में उनकी म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म 'फन्ने खान' बड़े परदे पर रिलीज हुई है. फिल्म में अनिल कपूर के एक्टिंग की तारीफ हो रही है. फिल्मी परदे पर तीन दशक से ज्यादा समय गुजर चुके अनिल कपूर ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. इस दौरान अनिल ने कई हिट्स फिल्में दी तो वहीं कई हिट्स कुछ वजहों से उनके हाथ से निकल गई, इन्हीं फिल्मों में से एक सुपरहिट फिल्म थी 'चांदनी'. इस फिल्म को डायरेक्टर यश चोपड़ा ने ऋषि कपूर से पहले अनिल कपूर को ऑफर किया था लेकिन अनिल ने इस फिल्म को करने से उस वक्त इनकार कर दिया था. 

इस फिल्म को छोड़ने के पीछे की कहानी अनिल कपूर ने मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में बताई, 'मैंने चांदनी में काम करने से इस वजह से मना कर दिया, क्योंकि मैं व्हीलचेयर पर नहीं बैठना चाहता था. अगर आपने इस फिल्म को देखा होगा तो आपको याद होगा कि फिल्म के सेकंड हाफ में हीरो के पैर में लकवा मार जाता है.' 

आगे अनिल ने इस इंटरव्यू में यह भी कहा कि मैं पूरी फिल्म के दौरान व्हीलचेयर पर बैठने के बारे में सोच भी नहीं सकता था. लेकिन मैं वह पहला शख्स था, जिसने यश जी को बोला था कि पिक्चर हिट है. इससे पहले मैंने उनके साथ दो फिल्में 'मशाल' और 'विजय' की थी और दोनों फिल्म कुछ खास कारोबार नहीं कर पाई थी. 

 

 

Jo khud apni kahani likhe woh hi hai #FanneyKhan... #FanneyKhanTeaser @aishwaryaraibachchan_arb @rajkummar_rao #DivyaDutta @tseries.official @romppictures @atulmanjrekar‬ #VirenderArora #NishantPitti @fanneykhanfilm

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

 

दरअसल, चांदनी ऑफर होने के कुछ महीने पहले अनिल कपूर का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके कारण उन्हें कई हफ्ते बेड पर गुजारने पड़े थे. इसी एक्सीडेंट का जिक्र करते हुए अनिल ने कहा, 'मेरा एक्सीडेंट हो गया था, जिसके कारण मुझे ढाई महीने बेड पर रहना पड़ा था. यह समय मेरे लाइफ का टर्निंग प्वाइंट था. मैं तेज रफ्तार से दौड़े जा रहा था लेकिन कहीं पहुंच नहीं रहा था. बिना सोचे मैं एक के बाद एक फिल्में किये जा रहा था. लेकिन इस एक्सीडेंट के बाद फिल्मों का चुनाव करने का मेरा नजरिया बदल गया.'  

अब अनिल कपूर की इन बातों से यह साफ हो जाता है कि 'चांदनी' छोड़ने के पीछे उनका अपना पर्सनल एक्सपीरियंस था, जिस वजह से उन्होंने फिल्म करने से इनकार किया था.

ट्रेंडिंग न्यूज़