बिना नाम लिए कोहली- रोहित पर भड़क उठा पूर्व क्रिकेटर, कहा- महीनों क्रिकेट नहीं खेला और फॉर्म भी बेहद खराब, फिर भी चाहिए आराम

चयनकर्ताओं ने उनकी जगह शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैसले से पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा बेहद नाराज हैं. उन्होंने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 9, 2022, 08:07 PM IST
  • कितना आराम करेंगे ये क्रिकेटर- आकाश चोपड़ा
  • वेस्टइंडीज के खिलाप वनडे से रोहित-कोहली बाहर
बिना नाम लिए कोहली- रोहित पर भड़क उठा पूर्व क्रिकेटर, कहा- महीनों क्रिकेट नहीं खेला और फॉर्म भी बेहद खराब, फिर भी चाहिए आराम

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज का दौरा करना है. इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 वनडे और 5 टी20 खेलने हैं. नियमित कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज में भी रेस्ट करने का फैसला किया है.

चयनकर्ताओं ने उनकी जगह शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैसले से पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा बेहद नाराज हैं. उन्होंने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की. 

कितना आराम करेंगे ये क्रिकेटर- चोपड़ा

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा विराट कोहली का नाम लिए बिना उन पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने दोनों को खूब लताड़ लगाई.

आकाश चोपड़ा ने कहा कि यह आराम मुझे समझ नहीं आ रहा. सभी खिलाड़ियों को कितना आराम चाहिए? पहले खिलाड़ी जब आउट ऑफ फॉर्म रहते थे तब उनको टीम से बाहर कर दिया जाता था और जब वो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते थे तब ही उनकी टीम में वापसी होती थी. लेकिन अभी कोई भी खिलाड़ी फॉर्म से बाहर नहीं है और उनको रेस्ट दे दिया गया है. अब लोगों को इस बात की चिंता नहीं हो रही है?

प्रोफेशनल खेल में इतना आराम नहीं मिलता

आकास चोपड़ा ने कहा कि मुझे लगता है कि जब कोई खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म होता है तब उसे ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहिए. अभी कुछ समय पहले सभी खिलाड़ी बायो बबल के तहत खेल रहे थे. फिर बीच में मुकाबले नहीं खेले गए थे तब भी खिलाड़ियों को आराम मिला था. फिर IPL में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. पिछले 2-3 सालों में सबको कम से कम 10 महीने का आराम मिला है. अगर आप प्रोफेशनल खेल में है तो आपको इतना आराम नहीं दिया जा सकता.

आकाश चोपड़ा का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 नजदीक में ही है और उसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों को अलग-अलग सीरीज में बदला जा रहा है. ये फैसला टीम पर उलटा भी पड़ सकता है. उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम को पिछले साल वर्ल्डकप में निराशा हाथ लगी थी और उसकी कड़वी यादें अभी भी टीम के जेहन में हैं. 

ये भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा और CSK विवाद में फ्रेंचाइजी का बयान, कहा- उनका निजी फैसला...

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़