IND vs AUS 2022 T20, 2nd Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच नागपुर के मैदान पर खेला जाने वाला है, जिससे पहले सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई बैटर टिम डेविड के एक वायरल वीडियो ने भारतीय फैन्स के बीच खलबली मचा दी है तो वहीं पर भारतीय खेमे को भी आगाह किया है.
वायरल हो रहा है नेट्स पर छक्के मारने का वीडियो
इस वीडियो में टिम डेविड मोहाली के मैदान ऑस्ट्रेलिया के नेट सेशन में लंबे-लंबे छक्के मारते नजर आ रहे हैं. वह जिस आसानी से यह शॉट खेलकर गेंद को दूर पहुंचा रहे हैं उससे सभी हैरान नजर आ रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में ही इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिये अपना डेब्यू किया था और पहले ही मैच में अहम पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी थी. कुछ साल पहले सिंगापुर के लिए टी20 क्रिकेट खेलते हुए डेविड ने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलेंगे और अगले महीने देश में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप के लिए चुने जाएंगे.
सिंगापुर के लिये खेल चुके हैंं टिम डेविड
डेविड ने मैथ्यू वेड के साथ मिलकर मेहमानों को चार विकेट से विजेता बनने और श्रृंखला में 1-0 की बढ़त लेने में मदद की. डेविड का जन्म सिंगापुर में ऑस्ट्रेलियाई मूल के लोगों के घर हुआ था जो 1990 के दशक की शुरुआत में वहां चले गए थे. 1997 में जब वह दो साल के थे तब उनका परिवार वापस ऑस्ट्रेलिया चला गया और वह पर्थ में पले-बढ़े. उन्होंने 2019 में सिंगापुर के लिए डेब्यू किया.
पर्थ स्कॉर्चर्स, होबार्ट हरिकेंस, लाहौर कलंदर्स, सदर्न ब्रेव, सेंट लूसिया किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुल्तान किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी विभिन्न फ्रेंचाइजी-आधारित लीगों में एक बड़े हिटर के रूप में पहचाने जाने के बाद, डेविड को हाल ही में इस साल के अंत में टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया गया था.
बड़े हिटर के रूप में फेमस हैं टिम डेविड
हालांकि उन्होंने गेंद के एक बड़े हिटर के रूप में एक बड़ी प्रतिष्ठा के साथ डेब्यू किया, 25 वर्षीय टिम डेविड ने कहा कि जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया तो कोई अतिरिक्त दबाव नहीं था.
डेविड ने दूसरे दिन से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "नहीं, मुझे नहीं लगता कि इससे कोई दबाव पड़ता है. मैं बस वहां अपना गेम खेलता और वही करता हूं, जो सभी करते हैं."
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS 2022: भारतीय टीम की रणनीति पर भड़के सुनील गावस्कर, इस खिलाड़ी के लिये रोहित को लताड़ा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.