T20 विश्वकप से पहले पाकिस्तान के लिये एक और बुरी खबर, बाहर हो सकता है उसका सबसे बड़ा बल्लेबाज

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप को शुरू होने में अब बस एक महीने और कुछ दिन का ही समय रह गया है, जिससे पहले यूएई में खेले जा रहे एशिया कप को ड्रेस रिहर्सल के रूप में देखा जा रहा है. फैन्स को भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक दो बार रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल चुकी है और ऐसा लग रहा है कि एशिया कप के इतिहास में पहली बार ये दोनों टीमें फाइनल में भिड़ती नजर आयेंगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 5, 2022, 02:27 PM IST
  • चोट की परेशानी से जूझ रहा है पाकिस्तान
  • भारत-पाक मैच के दौरान चोटिल हुए रिजवान
T20 विश्वकप से पहले पाकिस्तान के लिये एक और बुरी खबर, बाहर हो सकता है उसका सबसे बड़ा बल्लेबाज

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप को शुरू होने में अब बस एक महीने और कुछ दिन का ही समय रह गया है, जिससे पहले यूएई में खेले जा रहे एशिया कप को ड्रेस रिहर्सल के रूप में देखा जा रहा है. फैन्स को भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक दो बार रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल चुकी है और ऐसा लग रहा है कि एशिया कप के इतिहास में पहली बार ये दोनों टीमें फाइनल में भिड़ती नजर आयेंगी.

चोट की परेशानी से जूझ रहा है पाकिस्तान

एशिया कप के आगाज से पहले जहां भारतीय टीम को अपने बेस्ट गेंदबाजों के बिना उतरना पड़ा तो वहीं पर पाकिस्तान की टीम को भी चोट के चलते अपने बेस्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी को बाहर बिठाना पड़ा. जिसके बाद भारतीय टीम के लिये ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी घुटने की चोट का शिकार हो गये और रिपोर्ट्स की मानें तो उनका टी20 विश्वकप में खेल पाना भी मुश्किल है.

भारत-पाक मैच के दौरान चोटिल हुए रिजवान

इस बीच ऐसा लग रहा है कि चोट की समस्या सिर्फ भारतीय टीम के साथ ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के साथ भी बरकरार है. पहले ही पाकिस्तान की टीम शाहीन शाह अफरीदी के टी20 विश्वकप से बाहर होने के खतरे से जूझ रही है तो वहीं पर रविवार को सुपर-4 स्टेज के दूसरे मैच में उसकी टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी चोटिल हो गये हैं और जो खबरें मिल रही हैं उसके हिसाब से वो टी20 विश्वकप में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे.

मैच के बाद ले जाना पड़ा अस्पताल

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भारत के खिलाफ रविवार को मैच के दौरान चोट लगी थी. पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार रिजवान भारत की पारी के दौरान मोहम्मद हसनैन की गेंद को रोकने के प्रयास में चोटिल हो गये थे जब उनका पैर जोर से जमीन पर पड़ा था. खबरों के अनुसार 30 साल के बल्लेबाज को रविवार को पाकिस्तान की अंतिम ओवर में मिली जीत के बाद अस्पताल ले जाया गया था. 

टी20 विश्वकप से भी हो सकते हैं बाहर

यहां पर उनके दाहिने पैर का एहतियातन एमआरआई स्कैन कराया जायेगा. गौरतलब है कि एशिया कप में अब तक खेले गये मैचों में बाबर आजम का बल्ला अब तक शांत रहा है तो वहीं पर मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं. वह 3 पारियों में दो अर्धशतक जड़ चुके हैं और 96 की औसत से 192 रन बना चुके हैं.

पाकिस्तान पहले ही फिटनेस संबंधित मुद्दों से जूझ रहा है जिसमें तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम और शाहनवाज दहानी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी की चोट भी उन्हें कम से कम 3 महीने के लिये मैदान से दूर रखने वाली है, ऐसे में यह देखने लायक होगा कि वो विश्वकप में किस संयोजन के साथ उतरते हैं.

इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: अर्शदीप सिंह के बचाव में उतरे विराट कोहली, सुनाई चैम्पियन्स ट्रॉफी की अनसुनी कहानी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़